Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दून क्षेत्र के विकास पर खर्च किए 200 करोड़ रुपए

दून के विधायक रामकुमार चौधरी द्वारा आज ग्राम पंचायत ढेला के गांव अक्कावाली में सी.एस.आर के तहत 8 लाख रुपए से निर्मित प्राइमरी स्कूल के कमरे का उद्घाटन किया गया । इस मौके पर अक्कावाली गांव के लोगों ने विधायक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
ग्राम पंचायत ढेला के गांव अक्कावाली में सीएसआर के तहत 8 लाख रुपए से निर्मित कमरे का उद्घाटन करते विधायक रामकुमार चौधरी।
Advertisement

दून के विधायक रामकुमार चौधरी द्वारा आज ग्राम पंचायत ढेला के गांव अक्कावाली में सी.एस.आर के तहत 8 लाख रुपए से निर्मित प्राइमरी स्कूल के कमरे का उद्घाटन किया गया । इस मौके पर अक्कावाली गांव के लोगों ने विधायक का वहां पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। विधायक ने लोगों की समस्याएं भी सुनीa और अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया। विधायक रामकुमार चौधरी ने बताया कि अक्का वाली गांव में 800000 की लागत से निर्मित प्राइमरी स्कूल में एक कमरा बनवाया गया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अभी तक इस पंचायत में 10 लाख रुपया पंचायत के माध्यम से खर्च किया जा चुका है व 9 लाख रुपए की राशि यहां शमशान घाट, गली व स्कूल की चारदीवारी के लिए दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शमशान घाट का शेड व चारदीवारी का कार्य भी जल्द ही पूर्ण करवाया जाएगा। पंचायत में पानी की पाइप बदलने को लेकर भी आई.पी.एच. विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं व जल्द ही इन समस्याओ का भी निराकरण हो जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम बद्दी के लिए 73 करोड़ 20 लाख रुपया बिजली की समस्या को हल करने के उद्देश्य से उन्होंने विश्व बैंक से पास करवाया है । उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के विकास पर 200 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किया जा चुका है। इस मौके पर दून ब्लॉक प्रधान पंचायत कुलतर मेहता, प्रधान नीलम चौधरी, उपप्रधान तरसेमलाल, वार्ड सदस्य गुरमीत कौर, पूर्व प्रधान अक्षरपाल कौशल, हितेंद्र शर्मा, पूर्व प्रधान जिंदर, मेहर चंद, चरणदीप, मिंटू मनोहर लाल, सीमा, रानो, याचना देवी, मोहनी, कविता, सीता राम, गीता राम उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
×