चिट्टे सहित 2 युवक गिरफ्तार
चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर परवाणू पुलिस की टीम ने दो युवकों को चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार रात्रि के समय जब पुलिस थाना परवाणू की टीम ने दत्यार के समीप गाड़ी की तलाशी ली तो 4.5 ग्राम चिट्टा-हेरोइन...
Advertisement
चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर परवाणू पुलिस की टीम ने दो युवकों को चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार रात्रि के समय जब पुलिस थाना परवाणू की टीम ने दत्यार के समीप गाड़ी की तलाशी ली तो 4.5 ग्राम चिट्टा-हेरोइन बरामद हुआ। पुलिस ने गाड़ी में बैठे दो युवकों की संदीप निवासी गांव बलोग, तहसील जुन्गा जिला शिमला और राजन निवासी गांव चनौली कंडाघाट जिला सोलन के रूप में की है। युवकों से 4.5 ग्राम चिट्टा-हेरोइन बरामद किया गया है। पुलिस थाना परवाणू मे इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच के दौरान मामले में उपयोग की गई गाड़ी को जब्त कर लिया है।
Advertisement
Advertisement
×