स्मैक व नशीले कैप्सूल के साथ महिला समेत 2 गिरफ्तार
सिरमौर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत पांवटा साहिब और माजरा में दो अलग-अलग मामलों में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पांवटा साहिब डिटेक्शन सेल ने देवीनगर वार्ड नंबर 10 में छापा मारकर काजल...
Advertisement
सिरमौर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत पांवटा साहिब और माजरा में दो अलग-अलग मामलों में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पांवटा साहिब डिटेक्शन सेल ने देवीनगर वार्ड नंबर 10 में छापा मारकर काजल नामक महिला से 5.11 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं, माजरा पुलिस ने गश्त के दौरान भगवानपुर के पास मिश्रवाला निवासी बिलाल (22) को पकड़ा और उसके कब्जे से 456 नशीले कैप्सूल बरामद किए। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि नशा तस्करी रोकने के लिए अभियान लगातार जारी है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
Advertisement
Advertisement
×