मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर ठगे 17.50 लाख रुपए

रामपुर बुशहर,12 फरवरी (हप्र) किन्नौर पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन राज्यों से 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने किया है। आरोपी डिजिटल अरेस्ट की झूठी धमकी देकर लोगों से ठगी करते थे। नवंबर 2024...
Advertisement

रामपुर बुशहर,12 फरवरी (हप्र)

किन्नौर पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन राज्यों से 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने किया है।

Advertisement

आरोपी डिजिटल अरेस्ट की झूठी धमकी देकर लोगों से ठगी करते थे। नवंबर 2024 में किन्नौर के स्किब्बा के एक व्यक्ति से 17 लाख 50 हजार 200 रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने उक्त कार्रवाई अमल में लाई है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर के अनुसार मामला 21 नवंबर को मुरंग थाने में दर्ज किया गया था। जांच में हैदराबाद से चार आरोपी रवि कुमार, सुदर्शन, मोहम्मद नवाज और रेवती को गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर बिहार से शिंदु कुमार मिश्रा और आनंद को पकड़ा गया है।

गिरोह के सरगना मेहुल ठाकोर उर्फ जिमी और जौगनेश वसहानी उर्फ रॉक को गुजरात से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपियों के खातों में जमा लगभग 5 लाख रुपए की राशि को फ्रीज कर दिया है और अब तक 6 लाख 40 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। कुल मिलाकर किन्नौर पुलिस ने साइबर ठगों से 11 लाख 50 हजार रुपए रिकवर कर लिए हैं। इस मामले को लेकर एसपी किन्नौर ने स्पष्ट किया है कि कानून में डिजिटल अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है और कोई भी पुलिस अधिकारी किसी व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट नहीं कर सकता।

Advertisement
Show comments