मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नाहन में शिक्षा के दीप जलाने वाले 15 शिक्षक सम्मानित

शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब नाहन संगिनी और रोटरी क्लब नाहन ने संयुक्त रूप से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर जिले के 15 शिक्षकों को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया...
नाहन में बुधवार को शिक्षकों को सम्मानित करतीं डीसी प्रियंका वर्मा। -निस
Advertisement
शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब नाहन संगिनी और रोटरी क्लब नाहन ने संयुक्त रूप से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर जिले के 15 शिक्षकों को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान किए और उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बदलते दौर में युवा पीढ़ी कई चुनौतियों से जूझ रही है और ऐसे समय में शिक्षकों का मार्गदर्शन बच्चों को सही दिशा देकर उनके भविष्य को संवारने में निर्णायक भूमिका निभाता है। रोटरी क्लब नाहन संगिनी की अध्यक्ष एवं आरटीओ सिरमौर सोना चंदेल ने कहा कि माता-पिता के बाद शिक्षक ही होते हैं जो बच्चों के व्यक्तित्व और जीवन को आकार देते हैं।

Advertisement

इन्हें मिला सम्मान

एवीएन स्कूल से केके चंदोला, माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग से रिजी, हाई स्कूल कैंट से सीमा, न्यू ईरा पब्लिक स्कूल से शाहिना आलम, एसवीएन से कुंदन ठाकुर, आर्मी स्कूल से दिव्या भारद्वाज, बीआरसी से पवन शर्मा, रिटायर्ड सीएचटी नरेंद्र मोहिल, नर्सिंग कॉलेज से रेखा डोगरा, पारंगत स्कूल से तनवी नरूला, कार्मेल कॉन्वेंट से सिस्टर उदय, अरिहंत से देवेंद्र साहनी, हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग से पी. राजलक्ष्मी और ब्वॉयज स्कूल से आर.के. चौहान को सम्मानित किया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब नाहन संगिनी की सचिव रमा रैतका, रोटरी क्लब नाहन के अध्यक्ष मनीष जैन और सचिव भविष्य गौतम भी उपस्थित रहे।

 

 

Advertisement
Show comments