असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिये चलाई जा रही 14 कल्याणकारी योजनाएं
हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याणार्थ कुल 14 कल्याणकारी योजनाएँ संचालित की जा रही हैं।जिला श्रम कल्याण अधिकारी किन्नौर सपन जसरोटिया ने बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य राज्य के निर्माण क्षेत्र में कार्यरत मिस्त्री, बिजली मिस्त्री, प्लंबर, बढ़ई, मनरेगा श्रमिकों सहित अन्य कामगारों को सामाजिक सुरक्षा एवं आर्थिक वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि राज्य कामगार बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि यदि कोई व्यक्ति अनैतिक अथवा धोखाधड़ीपूर्ण तरीक़े से योजनाओं का लाभ उठाने का प्रयास करता है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख़्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रदेश में ऐसे कुछ धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं, जिन पर विधि अनुसार कार्यवाही की जा रही है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि बोर्ड ने सभी पात्र श्रमिकों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत अपना पंजीकरण कराएं तथा वर्तमान राज्य सरकार कि सर्वस्पर्शी एवं समावेशी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी एवं आपातकालीन स्थिति में प्राप्त कर सकते हैं।