मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ऑडिशन में 134 कलाकारों ने लिया हिस्सा

अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला -2025 के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों के चयन हेतु सोमवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा में सलूणी, भरमौर, तीसा, डलहौज़ी भाटियात और पांगी उपमंडल से संबंध रखने वाले 134 कलाकारों के...
मिंजर मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम के िलए ऑडिशन देता कलाकार। -निस
Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला -2025 के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों के चयन हेतु सोमवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा में सलूणी, भरमौर, तीसा, डलहौज़ी भाटियात और पांगी उपमंडल से संबंध रखने वाले 134 कलाकारों के ऑडिशन लिए गए। इस संदर्भ में जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में कलाकारों के चयन प्रक्रिया के लिए तीन समितिओं का स्क्रीनिंग के लिए गठन किया गया है । उन्होंने बताया कि आडिशन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात कलाकारों को मेरिट के आधार पर प्रस्तुतियां देने का मौका मिलेगा । साथ में उन्होंने यह भी बताया कि आज बारिश के चलते ऑडिशन से छूट कलाकारों को 22 जुलाई को स्वर परीक्षा का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को चंबा उपमंडल तथा प्रदेश के अन्य जिलों के कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे।

Advertisement
Advertisement
Show comments