Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 1,337 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण मंगलवार को चार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 1,337 सड़कें बंद हैं। इनमें से मंडी में 282, शिमला में 255, चंबा में 239, कुल्लू में 205 और सिरमौर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण मंगलवार को चार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 1,337 सड़कें बंद हैं। इनमें से मंडी में 282, शिमला में 255, चंबा में 239, कुल्लू में 205 और सिरमौर जिले में 140 सड़कें बंद हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार एनएच 3 मंडी-धर्मपुर रोड, एनएच 305 औट-सैंज, एनएच 5 पुराना हिंदुस्तान-तिब्बत रोड और एनएच 707 हाटकोटी से पांवटा अवरुद्ध हैं। भारी बारिश के कारण सड़कें अवरुद्ध होने के कारण 4 से 9 सितंबर तक होने वाले कांस्टेबल पद के लिए चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेज़ सत्यापन को स्थगित कर दिया गया है। पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि अब सत्यापन 24 से 29 सितंबर तक होगा।

सोमवार को शिमला-कालका रेलमार्ग पर भूस्खलन के बाद ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह सेवा 5 सितंबर तक स्थगित रहेगी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस मानसून में अब तक राज्य को 3,523 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। स्थानीय मौसम विभाग ने बुधवार को कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और किन्नौर जिलों के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और ऊना तथा बिलासपुर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Advertisement

Advertisement
×