नदी में डूबी 13 माह की मासूम, मौत
नाहन, 18 अप्रैल (निस)जिला सिरमौर के ददाहू के समीप बहने वाली गिरि नदी में 13 माह की एक मासूम बच्ची की डूबने से मौत हो गई है। घटना शुक्रवार शाम की है। जानकारी के अनुसार ददाहू में गिरि के समीप झुग्गी झोपड़ी में रह रहे एक परिवार की मनीषा अपनी 13 माह की मासूम आराध्या को लेकर नदी में बर्तन धोने गई थी। बताया का रहा है कि इस दौरान कोई बर्तन नदी में गिर गया। जैसे ही मनीषा नदी में बर्तन ढूंढने जाने लगी, उसी वक्त नदी के बहाव की चपेट में आ गई। इसके बाद बेसुध हालत में बच्ची को नदी से बाहर निकालकर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना संबंधी जानकारी जुटाई। उधर, डीएसपी मुकेश डडवाल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है।