ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हिमाचल, पंजाब में चार सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत

मंडी : रेलिंग से टकराई पिकअप, पुल से गिरे मजदूर
मंडी में रविवार को दुर्घटनाग्रस्त वाहन। -प्रेट्र
Advertisement

पुरुषोत्तम चंद/निस

मंडी, 1 जून

Advertisement

मंडी में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उपमंडल पधर के कमांद में स्थित नये पुल पर हुआ, जब सामान से लदा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराकर पलट गया।

जानकारी के अनुसार, पंजाब नंबर की यह गाड़ी टेंट का सामान लेकर आईआईटी मंडी जा रही थी। चालक के साथ एक व्यक्ति आगे बैठा था। चार लोग पीछे डाले में रखे सामान पर बैठे हुए थे, जो टक्कर होने पर पुल के नीचे जा गिरे। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल चालक दलजीत को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार, अभी तक तीन मृतकों की पहचान हुई है, जिनमें लुधियाना का सुखविंदर सिंह, अमृतसर का उमेश कुमार और फिरोजपुर का सागर शामिल है।

बस की चपेट में आयी बाइक, तीन की गयी जान

बठिंडा (विकास कौशल) : फरीदकोट में रविवार सुबह पीआरटीसी बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान वंश (19), लव (19) और हैप्पी (20) के रूप में हुई, जो बाघापुराना (मोगा) के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े पांच बजे वह बाघापुराना से कोटकपुरा की ओर जा रहे थे। गांव पंजग्राई कलां के पास जैतो से चंडीगढ़ जा रही पीआरटीसी बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। वंश और लव की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि हैप्पी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

जन्मदिन मनाने जा रहे दो दोस्तों की मौत

सोलन (यशपाल कपूर) : सोलन में रविवार सुबह बस के साथ हुए हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। उनकी पहचान हमीरपुर के नीरज शर्मा (27) और कांगड़ा के सूरज नागरे (25) के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार को सूरज का जन्मदिन था, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए वह अपने दोस्त नीरज के साथ शिमला जा रहे थे। कंडाघाट से कुछ आगे ओल्ड पेट्रोल पंप के पास वह हादसे का शिकार हो गये। सोलन के एसपी गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिरमौर में दो छात्रों की माैत

नाहन (एजेंसी) : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में रविवार को मोटरसाइकिल पेड़ से टकराने के कारण दो लड़कों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान क्यारदा गांव निवासी गुरजीत (15) और देव (13) के रूप में हुई। कक्षा नौवीं के ये दोनों छात्र सहपाठी थे। सूचना के अनुसार, गुरजीत के पिता हरपाल मोटरसाइकिल चला रहे थे और दोनों लड़के उनके पीछे बैठे थे। वह एक भंडारे में जा रहे थे।

Advertisement