स्वास्थ्य शिविर का 110 लोगों को मिला लाभ
नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन (1500 मेगावाट) झाकड़ी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर परिषद रामपुर बुशहर के सफाई कर्मचारियों के लिए नगर परिषद रामपुर बुशहर व प्राथमिक चिकित्सा केंद्र एवं आयुष विभाग के संयुक्त सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. आदित्य, डॉ. ज्योत्सना शर्मा, डॉ. प्रदीप कुमार ने स्वास्थ्य शिविर में सफ़ाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाइयां भी प्रदान की। शिविर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की भी स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर का कुल 110 लोगों ने लाभ उठाया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख एनजेएचपीएस झाकड़ी राजीव कपूर ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए सफ़ाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य सफाई कर्मचारियों के गरिमा को बनाये रखना है। इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी बाबू राम एवं उप महाप्रबंधक (सीएसएआर) श्रीमती कौशल्या देवी भी उपस्थित रहे।