100 स्कूल सीबीएसई पाठ्यक्रम पर होंगे संचालित: रोहित ठाकुर
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रथम चरण में प्रदेश भर में 100 स्कूलों को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) पाठ्यक्रम पर संचालित किया जाएगा। रोहित ठाकुर कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर स्थित पाइनग्रोव स्कूल द्वारा वार्षिक समारोह को संबोधित कर रहे थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीबीएसई पैटर्न आधारित स्कूलों का अलग रंग होगा और यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों की अलग रंग की वर्दी होगी। इन स्कूलों में स्मार्ट कक्षाओं के साथ-साथ मैस का प्रबंध भी किया जाएगा और विद्यार्थियों को पौष्टिक भोजन प्रदान किया जाएगा। रोहित ठाकुर ने कार्यक्रम के दौरान परेड की सलामी ली । इस अवसर पर स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि पाइनग्रोव स्कूल राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। इस विद्यालय में से शिक्षा ग्रहण कर चुके विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए.जे. सिंह ने विद्यालय की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
मेजर जनरल विनीत गौड, चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ लिमिटेड (हिमफेड) के निदेशक भीम सिंह जौहटा, पाइनग्रोव स्कूल के प्रशासन की निदेशक समीक्षा सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, पाईनग्रोव स्कूल के अध्यापक व छात्र उपस्थित थे।
फोटो: सोलन के पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर के वार्षिक समारोह में बोलते हुए शिक्षामंत्री रोहित ठाकुर।
सोलन के पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर के वार्षिक समारोह में परैड का निरीक्षण करते शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर।
सोलन के पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर के वार्षिक समारोह में आग के गोलों से गुजरते स्कूली बच्चे।