ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एचपीसीए सब-सेंटर हरिपुर में 100 बच्चों ने नशे के खिलाफ लिया प्रण

चंबा जिला की वरिष्ठ व अंडर-16 क्रिकेट टीम में जगह पाने को दिखाया दमखम
चंबा में अंडर -16 कि्रकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे खिलाड़ी।
Advertisement

चंबा, 16 मार्च (निस)

अंतर जिला वरिष्ठ वर्ग के साथ ही अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिला चंबा की टीम के चयन को लेकर रविवार को एचपीसीए क्रिकेट सब-सेंटर हरिपुर में ट्रायल का आयोजन किया गया। इस दौरान सबसे पहले जिला क्रिकेट संघ की ओर से करीब 100 से अधिक खिलाड़ियों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई गई। साथ ही बच्चों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों से भी अवगत कराया गया। खिलाड़ियों व संघ के सदस्यों ने नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने की बात कही। इसके बाद वरिष्ठ वर्ग की टीम के लिए ट्रायल सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हुआ। इसमें करीब 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जबकि, दिन में करीब साढ़े 11 बजे अंडर-16 क्रिकेट वर्ग की टीम के लिए करीब 75 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।

Advertisement

इस दौरान जहां तेज गेंदबाजों ने अपनी गति से सबको प्रभावित किया। वहीं, स्पिन गेंदबाजों ने भी अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को हैरान कर दिया। जबकि, बल्लेबाजों ने भी अपनी शानदार बल्लेबाजी से गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ली। जिला क्रिकेट संघ चंबा के पदाधिकारी हरमीत भटियानी व अमित कुमार ने बताया कि चयन प्रक्रिया को आयोजित करने को लेकर सभी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली गई थीं। पदाधिकारियों ने कहा कि ट्रायल के दौरान स्थानीय युवाओं व खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं की ओर से जरूरी टिप्स भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला चंबा में क्रिकेट खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए कहा कि अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए लगातार मेहनत करें।

100 से अधिक खिलाड़ियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

अंतर जिला वरिष्ठ वर्ग के साथ ही अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिला चंबा की टीम के चयन को लेकर रविवार एचपीसीए क्रिकेट सब-सेंटर हरिपुर में ट्रायल का आयोजन किया गया। इस दौरान सबसे पहले जिला क्रिकेट संघ की ओर से करीब 100 से अधिक खिलाड़ियों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई गई। साथ ही बच्चों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों से भी अवगत कराया गया। खिलाड़ियों व संघ के सदस्यों ने नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने की बात कही। इसके बाद वरिष्ठ वर्ग की टीम के लिए ट्रायल सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हुआ। इसमें करीब 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जबकि, दिन में करीब साढ़े 11 बजे अंडर-16 क्रिकेट वर्ग की टीम के लिए करीब 75 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ की ओर से हरमीत, कुलदीप, अमित, हितेश्वर, संजय, मनुज, गौरव, विनोद, किशन, अशोक, सुनील, मिथुन ठाकुर, अंतरिक्ष, विनय, मगनदीप मौजूद रहे।

आगे भी होते रहेंगे ऐसे कार्यक्रम

एचपीसीए अपैक्स काउंसिल मेंबर मनुज शर्मा ने कहा कि एचपीसीए क्रिकेट सब-सेंटर हरिपुर में रविवार को वरिष्ठ वर्ग सहित अंडर-16 वर्ग के खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए हैं।साथ ही उन्हें नशे के खिलाफ शपथ दिलाई गई, ताकि युवा पीढ़ी नशे से बचते हुए अपने जीवन को बेहतर बना सके। यदि बच्चे व युवा खेल से जुड़े रहेंगे तो नशे से भी दूर रहेंगे। इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी चलते रहेंगे।

Advertisement