मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हिमाचल के सरकारी अस्पतालों में लगेगी 10 रूपये कंसल्टेशन फीस

शिमला, 4 जून (हप्र) प्रदेश के तमाम सरकारी अस्पतालों में रोगी कल्याण समितियां को मजबूत करने के नाम पर 10 रुपये कंसल्टेशन फीस लगा दी गयी है। सरकार ने सभी रोगी कल्याण समितियां को यूजर चार्ज लगाने की छूट भी...
Advertisement

शिमला, 4 जून (हप्र)

प्रदेश के तमाम सरकारी अस्पतालों में रोगी कल्याण समितियां को मजबूत करने के नाम पर 10 रुपये कंसल्टेशन फीस लगा दी गयी है। सरकार ने सभी रोगी कल्याण समितियां को यूजर चार्ज लगाने की छूट भी दे दी है।

Advertisement

राज्य के सरकारी अस्पतालों में सभी लोगों को इस समय 133 प्रकार के मेडिकल टेस्टों की निशुल्क सुविधा मिल रही है। इस संबंध में प्रदेश सरकार के विशेष सचिव स्वास्थ्य द्वारा बाकायदा आदेश जारी कर दिए गए हैं और राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों को इन आदेशों को 5 जून से लागू करने का फरमान जारी किया गया है।

प्रदेश सरकार ने हिम केयर योजना के लिए 43.19 करोड रुपए जारी किए हैं। इसमें से 13.19 करोड़ रुपए पीजीआई चंडीगढ़ के लिए, 15 करोड़ आईजीएमसी शिमला के लिए और 15 करोड़ डॉ राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल टांडा के लिए जारी किए गए हैं। प्रदेश के विशेष सचिव स्वास्थ्य की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि यह धनराशि इन स्वास्थ्य संस्थानों में हिम केयर योजना के सुचारू संचालन और पात्र लोगों को इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जारी किए गए हैं।

Advertisement
Show comments