सिरमौर में 10 पेयजल व सिंचाई स्कीमें ठप
नाहन, 11 जुलाई (निस)
जिला सिरमौर में बारिश से बढ़ी दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सिरमौर में जल शक्ति विभाग की अभी 10 स्कीमें ठप पड़ी हैं। इनमें 8 पेयजल योजनाएं, जबकि 2 सिंचाई की स्कीमें शामिल हैं। प्रभावित हुई ये स्कीमें पांवटा साहिब और नाहन डिवीजन की हैं। पानी की स्कीमें ठप पड़ने से लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। जल शक्ति विभाग ने प्रभावित हुई इन स्कीमों का 93.55 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। प्रभावित स्कीमों के चलते कई क्षेत्रों में लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, विभाग ने योजनाओं को दुरूस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किया है। कई स्कीमें ज्यादा इफेक्टिड होने के कारण बहाल करने में समय लग रहा है। वहीं, भूस्खलन और मलबा आने से बंद 8 सड़कों पर शुक्रवार शाम तक आवाजाही बहाल नहीं हो पाई। हालांकि, सुबह के वक्त जिले में 27 सड़कें बंद थी, जिसमें से 19 सड़कों को बहाल कर दिया गया। अब शेष सड़कों को खोलने का कार्य जारी है। विभाग के अनुसार शिलाई में 15, नाहन में 6, संगड़ाह और पांवटा साहिब डिवीजनों में 3-3 सड़कों को बारिश से नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग ने बंद सड़कों का 62.40 लाख रुपए नुकसान आंका है।