Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्कूल भवन निर्माण के लिए 1.70 करोड़ स्वीकृत : अच्छर

बीबीएन, 8 मई (निस) दून विधानसभा के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झाड़माजरी में छात्रों को बैठने के लिए भवन की कमी नहीं रहेगी। तीन वर्ष पूर्व अपग्रेड हुए स्कूल में कमरों की कमी को देखते हुए हिमाचल सरकार ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बीबीएन, 8 मई (निस)

दून विधानसभा के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झाड़माजरी में छात्रों को बैठने के लिए भवन की कमी नहीं रहेगी। तीन वर्ष पूर्व अपग्रेड हुए स्कूल में कमरों की कमी को देखते हुए हिमाचल सरकार ने भवन निर्माण के लिए एक करोड़ 70 लाख 55 हजार रुपये की राशि स्वीकृत

Advertisement

की है।

कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान अच्छर पाल कौशल, उप प्रधान मुख्तियार मोहम्मद बिल्लू खान, महिला मंडल प्रधान दसौरा माजरा सुदेश ठाकर, मीडिया इंचार्ज रीमा कुमारी, पूर्व उपप्रधान दिवान चंद, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमेश ठाकुर, दिशा कुमारी, सुरेंद्र चंदेल, वार्ड पंच तारा रानी, देवी राम, भीम सिंह ठाकुर, सुरेंद्र ठेकेदार, सुरेंद्र रघुवंशी, संजीव ठाकुर, अमरजीत कौर, सोहन रघुवंशी, नाजर द्दीन, रणजीत, रमेश ठाकुर, ज्ञानचंद वार्ड पंच, पूर्व वार्ड पंच सुरेश रघुवंशी, पूर्व वार्ड पंच दिलबाग तथा क्षेत्र के सभी लोगों ने स्कूल के इस भवन निर्माण के लिए एक करोड़ 70 लाख 55 हजार स्वीकृत करवाने के लिए विधायक राम कुमार चौधरी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया है क्योंकि जमा दो स्तर का स्कूल होने के बाद यहां पर छात्रों को बैठने के लिए कमरों की कमी हो गई थी।

अच्छर पाल कौशल ने बताया कि पिछले वर्ष ही स्कूल के वार्षिक समारोह में विधायक रामकुमार चौधरी ने स्कूल के लिए अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए राशि मंजूर करवाने का वादा किया था जो उन्होंने पूरा किया है। उन्होंने बताया कि स्वीकृत राशि से 25 लाख की पहली किस्त अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग नालागढ़ को जारी की जा चुकी है।

शीघ्र ही टेंडर व अन्य औपचारिकतायें पूर्ण करने के बाद कार्य शुरू हो जाएगा। अच्छर पाल कौशल व अन्य सभी नेताओं को स्कूल की समस्या के समाधान व राशि स्वीकृत करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू व शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का विशेष आभार व धन्यवाद प्रकट किया है।

Advertisement
×