मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा छोड़ने पर जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक सम्मानित

भिवानी, 11 जुलाई (हप्र) जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक ने कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा। अनिता मलिक के कांग्रेस में शामिल होने पर बृहस्पतिवार को कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने उन्हें पूर्व...
भिवानी में बृहस्पतिवार को कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक को सम्मानित करते एनएसयूआई पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 11 जुलाई (हप्र)

जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक ने कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा। अनिता मलिक के कांग्रेस में शामिल होने पर बृहस्पतिवार को कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने कहा कि चेयरपर्सन अनिता मलिक के कांग्रेस में आने से पार्टी और अधिक मजबूत होगी और उसकी ताकत में गुणात्मक वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा भाई- भतीजावाद की पार्टी है, जहां पर पदाधिकारियों की मेहनत नहीं, सिर्फ सिफारिश को तवज्जो दी जाती है लेकिन कांग्रेस में ऐसा कुछ नहीं है। इस मौके पर दीपक कुमार सरल, अरविंद अहलावत, राहुल नायक, साहिल सोनी, मोहित सोनी, टीनू थिलौड़, अक्षय सांगवान, अंकित पटोदी, सुमित आलमपुर ने एनएसयूआई ज्वाइन की।

Advertisement

Advertisement
Show comments