मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बच्चों से संबंधित किसी भी मामले में तुरंत दर्ज की जाएगी जीरो एफआईआर

बाल संरक्षण और पोक्सो मामलों में कार्रवाई को लेकर विशेष बैठक
कैथल में बाल संरक्षण और पोक्सो मामलों को लेकर बैठक में चर्चा करते अधिकारी।-हप्र
Advertisement

कैथल एसपी कार्यालय में बाल संरक्षण और पोक्सो मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसपी उपासना, हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य मीनू कुमारी, जिला बाल कल्याण समिति के चेयरमैन भीमसेन अग्रवाल, प्रोटेक्शन अधिकारी राजबीर सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बच्चों से संबंधित किसी भी मामले में तुरंत जीरो एफआईआर दर्ज की जाएगी ताकि घटना के घटने के तुरंत बाद जांच शुरू हो सके। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि ऐसे मामलों में किसी भी तरह की देरी न हो और पीडि़त बच्चों को न्याय मिल सके। पोक्सो मामलों में विशेष ध्यान देते हुए यह भी कहा गया कि पीड़ित बच्चों को फार्म ए और फार्म बी में वर्णित सभी आवश्यक दस्तावेज़ और जानकारी उपलब्ध कराई जाए, ताकि मामले की कानूनी प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए। इसके साथ ही, सीडब्ल्यूसी कैथल, डीसीपीयू और पुलिस विभाग के बीच समन्वय को और मजबूत करने पर भी जोर दिया गया।

Advertisement

बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए जाएं कि बाल संरक्षण से संबंधित किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाए और मामले की जानकारी सीडब्ल्यूसी और डीसीपीयू को समय पर दी जाए। इसके अतिरिक्त, चाइल्ड वेलफेयर पुलिस अधिकारियों की ट्रेनिंग भी आयोजित की जाएगी ताकि उन्हें बच्चों के मामलों से जुड़े कानूनों, विशेषकर पोक्सो एक्ट की पूरी जानकारी हो और वे मामलों को सही ढंग से संभाल सकें।

एसपी उपासना ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाल संरक्षण और पोक्सो मामलों में संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करें और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। अधिकारियों ने इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

Advertisement
Show comments