मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Yuva Jodo Abhiyan : ‘युवा जोड़ो’ के बाद अब जजपा के ‘युवा यौद्धा’ कार्यक्रम, 21 सितंबर से होगी शुरूआत

हर बृहस्पतिवार को बड़ा जिला सम्मेलन
Advertisement

Yuva Jodo Abhiyan : युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए जननायक जनता पार्टी पूरा जोर दे रही है। पिछले दो माह से जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला निरंतर फील्ड में उतरे हुए हैं। ‘युवा जोड़ो’ अभियान के जरिये युवाओं को जेजेपी ज्वाइन करवाने में जुटे दिग्विजय चौटाला ने अब ‘युवा योद्धा’ अभियान प्रदेशभर में चलाने की घोषणा की है।

दिग्विजय ने मंगलवार को यहां बताया कि प्रदेशभर में युवा जेजेपी ‘युवा जोड़ो अभियान’ के बाद अब युवा योद्धा अभियान शुरू करेगी। अभियान के तहत जेजेपी सभी 22 जिलों में बड़ी जनसभाएं करेगी। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को सिरसा से युवा योद्धा अभियान की शुरुआत की जाएगी और इसके बाद 28 सितंबर को कैथल जिले में युवा योद्धा अभियान के तहत जेजेपी जनसभा करेगी।

Advertisement

दिग्विजय ने कहा कि हर वीरवार को एक बड़ी सभा हर जिले में आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि 13 मार्च को जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के जन्मदिन के मौके पर इस बड़े अभियान का सर्व हरियाणा युवा सम्मेलन करके समापन किया जाएगा। दिग्विजय अब तक 18 जिलों और 71 हलकों में युवा जोड़ो अभियान के सफल कार्यक्रम कर चुके है।

आने वाले दिनों में वे बचे हुए जिले झज्जर, पलवल, फरीदाबाद और पंचकूला में युवाओं से रूबरू होंगे। दिग्विजय ने कहा कि जेजेपी के युवा जोड़ो अभियान से युवाओं में जेजेपी के प्रति क्रेज बढ़ा है और निरंतर जेजेपी को मजबूती मिल रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जेजेपी का युवा योद्धा अभियान भी युवाओं में अपनी अलग पहचान बनाएगा।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारयुवा जोड़ो अभियानसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार