मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

युवाओं को यूट्यूब पर मिलेगी रिक्त पदों की जानकारी, एचएसएससी ने हिम्मत सिंह नाम से शुरू किया यूट्यूब चैनल

साइबर अपराधियों को रोकने के लिए शुरू किए अधिकारिक प्लेटफार्म
Advertisement

चंडीगढ़, 22 जून (ट्रिन्यू)

हरियाणा में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें सरकारी विभागों में निकलने वाले पोस्टों, विभागीय परीक्षाओं के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिल सकेगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने रविवार को अपना यू-ट्यूब चैनल शुरू कर दिया है।

Advertisement

आयोग द्वारा सीईटी की परीक्षाओं के आयोजन के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने न केवल सीईटी पंजीकरण की साइट बना दी बल्कि भारी संख्या में फेसबुक पेज तक बना दिए गए, जिससे युवा भ्रमित हुए। एचएसएससी के अध्यक्ष हिम्मत सिंह द्वारा अपने निजी फेसबुक पेज के माध्यम से अभी तक अपडेट दिए जा रहे थे।

अब रविवार से उन्होंने आयोग का यूटयूब चैनल शुरू कर दिया है। हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बताया कि अभ्यर्थियों की मांग थी कि वे यूट्यूब या सोशल मीडिया के जरिए लगातार संपर्क में रहें। इस मांग को पूरा करते हुए उन्होंने यूट्यूब चैनल शुरू किया है और कहा कि समय मिलने पर वे वहां ज्यादा से ज्यादा जानकारी साझा करने की कोशिश करेंगे।

चेयरमैन हिम्मत सिंह ने रविवार 22 जून को हिम्मत सिंह नाम से यू-ट्यूब चैनल बनाया है। कुछ ही घंटों में उनके यू-ट्यूब चैनल पर 9 हजार से अधिक सब्सक्राइब हो चुके हैं। इस चैनल पर उन्होंने करीब 10 बजे पहली वीडियो अपलोड की। यह वीडियो उनके शपथ ग्रहण समारोह की थी।

इस चैनल के माध्यम से आयोग की तमाम गतिविधियां,रिक्त पदों के बारे में जानकारी, समय-समय पर होने वाली परीक्षाओं की जानकारी प्रदेश के युवाओं को मिल सकेगी। हिम्मत सिंह ने युवाओं को आगाह किया है एचएसएससी के नाम से किसी तरह का कोई सोशल मीडिया अकांउट नहीं है। युवा सावधान रहें। अब वह स्वयं फेसबुक व यूटयूब के माध्यम से युवाओं को नौकरियों से संबंधित गतिविधियों के बारे में जानकारी देंगे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments