Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

युवा बूथ पर युवा, सखी बूथ पर महिला अधिकारी, कर्मचारी होंगे तैनात

जींद, 15 मई (हप्र) जींद, नरवाना, उचाना, सफीदों विधानसभा क्षेत्रों में उपमंडल स्तर पर एक-एक मॉडल, दिव्यांग, सखी और युवा बूथ बनाए गए हैं, जबकि जुलाना उपमंडल पर एक मॉडल, दिव्यांग, युवा और दो सखी बूथ बनाए गए हैं। युवा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा।
Advertisement

जींद, 15 मई (हप्र)

जींद, नरवाना, उचाना, सफीदों विधानसभा क्षेत्रों में उपमंडल स्तर पर एक-एक मॉडल, दिव्यांग, सखी और युवा बूथ बनाए गए हैं, जबकि जुलाना उपमंडल पर एक मॉडल, दिव्यांग, युवा और दो सखी बूथ बनाए गए हैं। युवा बूथों पर युवा अधिकारी व कर्मचारी तैनात होंगे तथा सखी यानी महिला बूथ पर केवल महिला अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी देंगी।

Advertisement

बुधवार को यह जानकारी देते जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों पूरी की जा चुकी हैं। मतदाताओं को मतदान में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सभी बूथों पर हर जरूरी सुविधा मुहैया करवाई जाएगी, जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। विधानसभा क्षेत्र सफीदों का मॉडल बूथ राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सफीदों में बूथ नंबर 58, दिव्यांग बूथ राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बूथ नम्बर 50, सखी बूथ राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सफीदों बूथ नम्बर 56 तथा युवा बूथ राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सफीदों के बूथ नम्बर 51 में बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र जींद का मॉडल बूथ होली हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल विजय नगर जींद में बूथ नम्बर 103, दिव्यांग बूथ होली हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल विजय नगर जींद में बूथ नम्बर 102, सखी बूथ राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिफेंस कॉलोनी जींद में बूथ नम्बर 106 तथा युवा बूथ राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिफेंस कॉलोनी जींद के बूथ नम्बर 105 में बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र उचाना का मॉडल बूथ राजकीय प्राइमरी स्कूल उचाना कलां बूथ नंबर 162, दिव्यांग बूथ राजकीय प्राइमरी स्कूल उचाना कलां बूथ नम्बर 168, सखी बूथ राजकीय गर्ल सीनियर सैकेंडरी स्कूल उचाना मंडी बूथ नम्बर 157 तथा युवा बूथ राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल भौंगरा के बूथ नम्बर 216 में बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र नरवाना का मॉडल बूथ एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नरवाना बूथ नम्बर 136, दिव्यांग बूथ राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नजदीक पटवार खाना नरवाना बूथ नंबर 128, सखी बूथ राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नजदीक पटवार खाना नरवाना बूथ नम्बर 129 तथा युवा बूथ एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नरवाना के बूथ नंबर 134 बनाया गया है।

जिले में 12 ट्रांसजेंडर मतदाता भी

जिला में कुल 1016282 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाता 542 821 और महिला मतदाता 473449 हैं। 12 ट्रांसजेंडर मतदाता जिले में हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र जुलाना का मॉडल बूथ राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल किनाना में बूथ नंबर 79 रहेगा। दिव्यांग बूथ राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जुलाना में बूथ नंबर 169, सखी बूथ राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल घिमाणा में बूथ नम्बर 22, सखी बूथ राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल किनाना में बूथ नम्बर 76 व युवा बूथ राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल जुलाना के बूथ नंबर 163 में बनाया गया है।

Advertisement
×