Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके युवा अब बनेंगे ‘कांट्रेक्टर’

आईटीआई, डिप्लोमा व डिग्री योग्यता वाले युवाओं को मिलेगा मौका
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मुख्यमंत्री नायब सैनी।
Advertisement
हरियाणा के उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है, जिन्होंने आईटीआई से पढ़ाई की है या फिर इंजीनियरिंग कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों से डिप्लोमा व डिग्री हासिल की हुई है। ऐसे युवा अब हरियाणा में कांट्रेक्टर बन सकेंगे। वे विकास कार्यों के लिए शहरी स्थानीय निकायों, पंचायती राज संस्थाओं के अलावा विभिन्न विभागों में भी ठेका ले सकेंगे। यह संभव होगा ‘हरियाणा कांट्रेक्टर सक्षम युवा योजना’ के जरिये। पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस योजना की घोषणा की थी और उनके समय ही इसका प्रारुप तैयार हुआ था।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को इस योजना का श्रीगणेश किया। निर्धारित प्रशिक्षण पूरा करने के बाद इन युवाओं को हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल (एचईडब्ल्यूपी) पर सूचीबद्ध किया जाएगा। सीएम यहां हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल (एचईडब्ल्यूपी) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक युवा इसका लाभ उठा सकें।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हरियाणा कांट्रेक्टर सक्षम युवा योजना इंजीनियरिंग योग्यता प्राप्त युवाओं को अपने क्षेत्र में करियर के नए अवसर प्रदान करेगी। इससे उनके पेशेवर विकास को बढ़ावा मिलेगा और उद्यमशीलता के बेहतर रास्ते खुलेंगे। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय ने योजना के तहत पात्र एवं इच्छुक इंजीनियरिंग युवाओं के पंजीकरण के लिए वेब पोर्टल भी लांच किया है।

श्रीविश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, पलवल में निर्धारित 90-दिवसीय प्रशिक्षण पूरा करने के बाद युवा एचईडब्ल्यू पोर्टल पर सूचीबद्ध होने के लिए पात्र होंगे। बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाइन, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ़ साकेत कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

ठेकेदारों के लिए सुगम होगा पंजीकरण

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ठेकेदारों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को सुगम बनाएं। इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल (एचईडब्ल्यूपी) पर ठेकेदार पंजीकरण के लिए एक स्पष्ट मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) होनी चाहिए। एक बार अपेक्षित दस्तावेज ऑनलाइन जमा कर दिए जाने के बाद ठेकेदारों को आगे की प्रक्रिया के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। साथ ही, उन्होंने ठेकेदारों का भुगतान भी समय पर करने के आदेश दिए। वर्तमान में 20 हजार 709 ठेकेदार जुड़े हैं। इनमें से 6 हजार 476 पंजीकृत हैं।

विकास कार्यों की समीक्षा भी होगी

उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य प्रगति की समीक्षा के लिए एचईडब्ल्यूपी पोर्टल पर एक प्रावधान जोड़ा जाए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि परियोजनाएं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी हो। विभिन्न विकास परियोजनाओं के संबंध में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि विभाग किसी भी विकास कार्य या परियोजना के लिए प्रस्ताव तैयार करते समय पर्याप्त बजट की उपलब्धता सुनिश्चित करें। समय पर कार्य पूरा करने तथा देरी को रोकने के लिए यह आवश्यक है।

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता को मिलेगी ‘नायब कोथली’

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 19 जुलाई को जींद के जुलाना उपमंडल में कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे और नंदगढ में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। नंदगढ़ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का पैतृक गांव है। इस दौरान मुख्यमंत्री दिल्ली सीएम को हरियाणवी परंपरा के अनुरूप कोथली भी भेंट करेंगे। जनसभा में दिल्ली की मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगी।

Advertisement
×