मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

संत-महापुरुषों की सीख पर चलते हुए समाज हित में काम करें युवा : हरविन्द्र कल्याण

असंध की रोड़ धर्मशाला में आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष
असंध स्थित रोड़ धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद विधानसभा स्पीकर और विधायक। -निस
Advertisement

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने रविवार को रोड़ धर्मशाला असंध में रखे गए रोड़ समाज अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने सभी युवाओं से आह्वान किया कि हमें संत-महापुरुषों की सीख पर चलते हुए समाज हित में काम करना है। समाज की तरक्की होगी तो हम सभी की तरक्की होगी। इस मौके पर उन्होंने रोड़ धर्मशाला असंध के लिए 21 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। इस दौरान असंध के विधायक योगेंद्र राणा भी मौजूद रहे।

Advertisement

विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि संत-महापुरुष सर्व समाज के होते हैं। उनका जीवन समाज और मानवता के लिए लगता है। हमें अपने महापुरुषों के विचारों के साथ जुड़कर आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम में जगदीश मराठा, बलबीर सीकरी, सुख टूर्न ने स्पीकर व असंध विधायक का छत्रपति शिवाजी और महाराणा प्रताप की तस्वीर देकर स्वागत किया। समाज के लोगों ने दोनों अतिथियों को हरियाणवी संस्कृति व मान-सम्मान का प्रतीक पगड़ी पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया। विधानसभा अध्यक्ष ने जगतगुरु स्वामी ब्रह्मानंद और सभी महापुरुषों को नमन करते हुए कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का धन्यवाद किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 26 गांवों ने इकट्ठा होकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया, यह बेहद खुशी की बात है। हमें एकता को अच्छे काम के लिए लगाना चाहिए।

स्वामी ब्रहमानंद की शिक्षाएं सभी को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं : योगेंद्र राणा

असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष बहुत ही सरल स्वभाव, लोकप्रिय और सभी को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति हैं। जगतगुरु स्वामी ब्रह्मानंद पूजनीय हैं, जिनकी शिक्षाएं सभी को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। विधायक ने रोड़ धर्मशाला असंध को 11 लाख रुपए राशि प्रदान की। उन्होंने रोड़ समाज द्वारा की गई मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि असंध में नियमानुसार किसी एक चौक पर स्वामी ब्रह्मानंद की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके अतिरिक्त रोड़ समाज के किसी एक गांव में स्टेडियम बनाया जाएगा।

इस अवसर मास्टर धर्म सिंह लालैन, ईशम सिंह जोली, सरपंच ओमप्रकाश लालैन, अजय सरपंच, बलजीत सिंह, सतपाल रोड़, मेहर सिंह जुड़ला सहित विभिन्न गांवों से आए हुए रोड़ समाज के लोग, पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments