ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लें युवा : रामकुमार कश्यप

लाडवा में 23 मई को होगा महर्षि कश्यप जयंती समारोह, विधायक ने दिया न्योता
इन्द्री के आयोजित जनसभा में महर्षि कश्यप जयंती समारोह का न्योता देते विधायक रामकुमार कश्यप।  -निस
Advertisement

इन्द्री, 16 मई (निस)

विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने 23 मई को लाडवा में होने वाले राज्य स्तरीय महर्षि कश्यप जयंती समारोह को लेकर शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव सरवन माजरा, बुटानखेड़ी, पंजोखरा व मनक माजरा का दौरा किया और क्षेत्र के लोगों को समारोह में पहुंचने का निमंत्रण दिया। विधायक ने बताया कि राज्य स्तरीय महर्षि कश्यप जयंती समारोह लाडवा में मनाया जाएगा, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रदेश के अन्य मंत्रीगण भी मौजूद रहेंगे। साथ ही जयंती समारोह में राज्य के सभी जिलों से सर्व समाज के लोग हजारों की संख्या में शामिल होंगे।

Advertisement

विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा सभी संत महापुरुषों व धार्मिक गुरुओं की जयंती को राज्य स्तरीय समारोह के रूप में मना रही है। उन्होंने कहा कि हमारे संत महापुरुषों ने सभी जातियों एवं धर्मों के लोगों को आपसी भाईचारे और पूरी मानवता को सन्मार्ग पर चलने का संदेश दिया है, इसलिए हमें महर्षि कश्यप जयंती जैसे सभी समारोहों में भाग अवश्य लेना चाहिए और अपने महापुरुषों के बताए हुए मार्ग पर चलकर समाज सेवा करनी चाहिए। विधायक राम कुमार कश्यप ने युवाओं का आह्वान किया कि वे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज व देश को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष विजय कश्यप, महेन्द्र सिंह पंजोखरा, महामंत्री सुमित सैनी, फौजी बालक राम, अनुज गर्ग, शिवकुमार, दीपक कुमार, सरपंच जोगिन्द्र, सरपंच तेजवीर कश्यप, राजपाल कश्यप, राजवीर कश्यप, बनारसी दास, राहुल कुमार, प्रताप सिंह सरपंच व सचिन सरपंच मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newsHindi Newslatest news