मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लें युवा : नायब सिंह सैनी

करनाल के सालवन गांव में मनाई गई वीर शिरोमणि की जयंती
करनाल के गांव सालवन में बृहस्पतिवर को मुख्यमंत्री नायब सैनी को स्मृति चिन्ह भेंट करते विधायक योगेंद्र राणा। -हप्र
Advertisement

रमेश सरोए/जगदीप सिंह

करनाल/असंध, 29 मई

Advertisement

हरियाणा में आज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसमें सर्व समाज की भागीदारी रही। जिला करनाल के गांव सालवन में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने महाराणा प्रताप को नमन करते हुए कहा कि वे केवल योद्धा ही नहीं, बल्कि स्वाभिमान, शौर्य और बलिदान के जीवंत प्रतीक हैं। युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने सालवन गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम मोहन सिंह के नाम पर करने की घोषणा की। उन्होंने असंध में महाराणा प्रताप धर्मशाला बनवाने के लिए 21 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सालवन द्वारा जमीन उपलब्ध करवाने पर खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। असंध में एचएसवीपी का सेक्टर विकसित करने के संबंध में फिजिबिलिटी चैक करवाकर इसे विकसित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने असंध विधानसभा क्षेत्र की 54 सड़कों, जिनकी लंबाई 186 किलोमीटर है, उनकी स्पेशल रिपेयर के लिए 88 करोड़ रुपये की घोषणा की। इसके अलावा, 16 अन्य सडक़ों, जिनकी लंबाई 91.49 किलोमीटर है, की भी स्पेशल रिपेयर करवाई जाएगी। साथ ही, 123 किलोमीटर लंबाई की 41 अन्य सड़कों को भी ठीक करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गांव सालवन से निकल रही ड्रेन को भी पक्का किया जाएगा। नायब सिंह सैनी ने असंध बाईपास के सुदृढ़ीकरण के लिए 9 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कोहंड से असंध रोड की स्पेशल रिपेयर के लिए 34 करोड़ 37 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि करनाल-असंध रोड गांव जुंडला, जलमाणा में बाईपास के कार्य को भारत सरकार को भेज कर जल्द मंजूर करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने असंध विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक भवनों के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा, असंध विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।

समारोह में ये रहे मौजूद

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सुरेश राणा, राजस्थान के विधायक रवींद्र भाटी, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, पूर्व मंत्री संजय सिंह, पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा, विधायक भगवानदास कबीरपंथी, विधायक रामकुमार कश्यप, जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, गांव सालवन के सरपंच जयदीप फौजी, हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष नरेश चौहान, पूर्व विधायक रेखा राणा, चेयरमैन अमरपाल राणा, पूर्व विधायक शशि परमार, राजपूत सभा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश चौहान, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि कविंद्र राणा, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान, सूरजपाल अम्मू, भाजपा नेता सोहन सिंह राणा ने भी विचार रखे।

महाराणा प्रताप ने लड़ी सर्व समाज की लड़ाई : योगेंद्र राणा

असंध के विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि महाराणा प्रताप ने सर्व समाज व पूरे भारत के लिए लड़ाई लड़ी। देश में अनेक महापुरुष हुए हैं, लेकिन राज्य स्तर पर उनकी जयंती मनाने का फैसला पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में आरंभ हुआ। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से सीख लेनी चाहिए। महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलना चाहिये। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने भी सर्व समाज को साथ लेकर चलने का संदेश दिया। इससे पहले इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने लोगों को महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं व बधाई दी। नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि महाराणा प्रताप ने विपरीत परिस्थितियों में भी समाज के हर वर्ग की रक्षा की।

गांव फफड़ाना में सीएम ने रोका काफिला, ग्रामीणों से की विकास कार्यों पर चर्चा
गांव फफड़ाना में ग्रामीणों के बीच पेड़ के नीचे बैठे सीएम नायब सैनी। -निस

असंध (निस) : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गांव सालवन में आयोजित राज्य स्तरीय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती समारोह से लौटते वक्त गांव फफड़ाना व जलमाना में अचानक अपना काफिला रुकवाया और ग्रामीणों से मिले। अचानक अपने बीच मुख्यमंत्री को देखकर ग्रामीण उत्साहित नजर आए। ग्रामीण उनके सौम्य स्वभाव व सादगी के कायल हो गए। मुख्यमंत्री ने लोगों का हाल चाल जाना और बच्चों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। नायब सिंह सैनी ने अपना काफिला रूकवा कर फफड़ाना गांव में पेड़ के नीचे बैठे ग्रामीणों के पास पहुंचे तथा उनका कुशलक्षेम जाना और विकास कार्यों पर चर्चा की। इसके बाद करनाल आते समय अचानक जलमाना गांव में मुख्य बस अड्डे के आगे काफिला रुकवाया और ग्रामीणों तथा दुकानदारों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने आम आदमी की तरह ग्रामीणों के बीच खड़े होकर बातचीत की। लोगों का कहना था कि इस प्रकार मुख्यमंत्री का सादगी और अपनेपन के भाव के साथ उनसे मिलना उनके मिलनसार व्यक्तित्व की झलक दिखाता है।

Advertisement