मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नशे की तरफ न जाकर खेलों में भविष्य तलाशें युवा : बिजेंद्र लोहान

नारनौंद, 13 दिसंबर (निस) खेलों से आपसी भाईचारा बढ़ता है और एक अच्छा खिलाड़ी अपना खेल दिखा कर देश का नाम रोशन करता है। उक्त शब्द भाजपा के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र लोहान ने गांव हैबतपुर में सर्कल कबड्डी खेल प्रतियोगिता...
नारनौंद में बुधवार को खेल प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते भाजपा नेता बिजेंद्र लोहान व अन्य। -निस
Advertisement

नारनौंद, 13 दिसंबर (निस)

खेलों से आपसी भाईचारा बढ़ता है और एक अच्छा खिलाड़ी अपना खेल दिखा कर देश का नाम रोशन करता है। उक्त शब्द भाजपा के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र लोहान ने गांव हैबतपुर में सर्कल कबड्डी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी गांव में ही खेलों का आयोजन करते हैं ताकि भाईचारे का संदेश जाए और युवा नशे की तरफ न जाकर खेलों में अपना भविष्य तलाशें। इन खेलों से प्रेरित होकर काफी युवा अपना रुझान खेलों की तरफ कर लेते हैं। वह एक दिन देश के लिए मेडल जीतकर अपना व देश का नाम रोशन करते हैं। कमेटी के सदस्य अमन, अमित, रोहित, लविश, प्रदीप, सुरेंद्र, बंटी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के 32 गांवों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले दिन मालवी की टीम ने गांव पाई को शिकस्त दी। दूसरे मुकाबला में गांव घिराए ने बडेसरा को मात दी। प्रतियोगिता में प्रथम व दूसरे स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को ट्राफी व नगद इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। बेस्ट रेडर व कैचर भी स्मृति चिन्ह से सम्मानित किये जायेंगे।

Advertisement

Advertisement