मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

युवा आत्मनिर्भर, सेवाभावी व जिम्मेदार बने : राम विलास शर्मा

हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड का ध्रुव पद प्रशिक्षण कैंप आयोजित
Advertisement

यमुनानगर, 19 जून (हप्र)

हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड हरियाणा द्वारा ध्रुव पद कैंप का आयोजन पंचकूला स्थित माता मनसा देवी कॉम्प्लेक्स के लक्ष्मी भवन में किया गया। इस विशेष शिविर में राज्य के विभिन्न जिलों से स्काउट्स, गाइड्स और उनके स्काउट मास्टर्स ने भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री व हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड्स के राज्य अध्यक्ष राम विलास शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने प्रशिक्षण गतिविधियों का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों से संवाद किया और जीवन रक्षक विधाओं का लाइव डेमोंसट्रेशन भी देखा।

Advertisement

यमुनानगर से भी हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स से पिरथी सैनी जिला कोषाध्यक्ष, डॉ. धर्मवीर खटकड़ जिला सचिव, राकेश गुप्ता जिला संगठन आयुक्त स्काउट, राका शर्मा जिला संगठन आयुक्त गाइड, दर्शन लाल बीओसी स्काउट ने भाग लेकर जिले का मान बढ़ाया। इस कैंप में राज्य सचिव नवीन जयहिंद के नेतृत्व में राज्य भर से आए युवा स्काउट प्रशिक्षकों की भी विशेष भूमिका रही, जिन्होंने स्काउट्स को सामाजिक जागरूकता, नागरिक कर्तव्यों और आपदा प्रबंधन से जुड़े व्यावहारिक प्रशिक्षण दिए।

जिला सचिव डॉ. धर्मवीर खटकड़ ने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड हरियाणा की स्थापना बालक-बालिकाओं में सेवा, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति की भावना विकसित करने के उद्देश्य से की गई थी। समापन सत्र में राम विलास शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए युवाओं को आत्मनिर्भर, सेवाभावी और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news