मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भारत को विश्व गुरु बनाने में युवा शक्ति की अहम भूमिका : महिपाल ढांडा

शिक्षा मंत्री ने क्षेत्रीय युवा उत्सव का किया शुभारंभ, 80 कॉलेजों के विद्यार्थी दिखाएंगे अपनी प्रतिभा
इन्द्री के गांव मटक माजरी स्थित शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में 48वें क्षेत्रीय युवा उत्सव का शुभारंभ करते शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा। -निस
Advertisement

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि 2047 तक भारत को दुनिया का सबसे ताकतवर देश और विश्व गुरु बनाने का जो संकल्प लिया गया है, उसे पूरा करने में युवा पीढ़ी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। भारत दुनिया का सबसे युवा देश है और जब युवा शक्ति किसी काम को करने की ठान लेती है तो वह जरूर पूरा होता है। वे इन्द्री के साथ लगते गांव मटक माजरी स्थित शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 48वें क्षेत्रीय युवा उत्सव के शुभारंभ के बाद क्षेत्र भर के विभिन्न महाविद्यालयों से आए विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्वलित करके तीन दिन तक चलने वाले उत्सव की शुरुआत की। उत्सव में इन्द्री विधायक एवं चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र सिंह बागी और संयोजन डॉ. मीरा कश्यप व डॉ. भारती ने किया।

Advertisement

शिक्षा मंत्री ढांडा ने कहा कि आजादी के 100वें वर्ष यानी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसे प्राप्त करने के लिए सरकार हर क्षेत्र में विभिन्न योजनाएं लागू कर उन्हें जमीनी स्तर तक पहुंचा रही है ताकि भारत का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके। इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं की छिपी प्रतिभा को बाहर निकालने और उनकी झिझक को दूर करने में सहायक होते हैं।

विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि 25 साल बाद यह जोनल यूथ फेस्टिवल इन्द्री के ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा उत्सव में लगभग 80 कॉलेजों के प्रतिभागियों के लिए 5 मंच बनाए गए हैं, जहां विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र बागी ने शिक्षा मंत्री से अपने महाविद्यालय में बहुउद्देश्यीय हॉल, ओपन जिम तथा शेड युक्त पार्किंग निर्माण की मांग की। इस पर शिक्षा मंत्री ने कार्यों को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उच्चतर शिक्षा अधिकारी डॉ. अनीता जून, जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल, विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के निदेशक डॉ. विवेक चावला, एसडीएम अशोक मुंजाल, डीएसपी सतीश गौतम, कॉलेज टीचर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजेश रांझा, जनता कॉलेज कौल के प्राचार्य डॉ. रिशिपाल प्राचार्य, बीईओ धर्मपाल, मार्केट कमेटी के चेयरमैन मोहिंद्र पंजोखरा, कुंजपुरा मंडी के दीपक सैनी, डॉ. सुरेंद्र, डॉ. राजकुमार, डॉ. रणवीर सिंह, मौजूद रहे।

हरियाणवी एकल नृत्य में एसडी कॉलेज पानीपत की छात्रा रही अव्वल

गांव मटक माजरी स्थित शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में शुरू हुए 48वें क्षेत्रीय युवा महोत्सव के पहले दिन महाविद्यालय में विविध प्रदर्शनियां देखने को मिलीं। हरियाणवी संस्कृति की झलक प्रस्तुत करने वाली सांझी प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। झांकी में क्षेत्रीय लोक संस्कृति और परंपराओं को सुंदर ढंग से अभिव्यक्त किया। महोत्सव में विभिन्न प्रस्तुतियों के लिए पांच मंच बनाए गए हैं। पहले दिन में 17 गतिविधियां सम्पन्न हुई, जिसमें 26 महाविद्यालयों की 180 टीमों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम की प्रेस प्रवक्ता डॉ. सविता सिंह व संयोजक डॉ. मीरा कश्यप ने बताया कि क्रिएटिव कोरियोग्राफी में प्रथम स्थान पर आर्य पीजी कॉलेज, पानीपत, द्वितीय स्थान पर एसडी कॉलेज पानीपत, तृतीय स्थान पर आईबी कॉलेज, पानीपत रही। एकल नृत्य महिला हरियाणवी में एसडी कॉलेज पानीपत प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर डीएवी पीजी कॉलेज, करनाल एवं तृतीय स्थान पर आर्य पीजी कॉलेज पानीपत एवं आईबी कॉलेज पानीपत रही। लोक नृत्य जनरल में प्रथम स्थान पर आर्य पीजी कॉलेज पानीपत, द्वितीय स्थान पर जीएनके कॉलेज करनाल एंड तृतीय स्थान पर राजकीय महिला महाविद्यालय, करनाल रही। माइम में प्रथम स्थान पर आर्यपीजी कॉलेज पानीपत, द्वितीय स्थान पर राजकीय महाविद्यालय, पानीपत एवं तृतीय स्थान पर एसडी कॉलेज पानीपत रही। एकल लोक गायन हरियाणवी में प्रथम स्थान पर एसडी कॉलेज पानीपत, द्वितीय स्थान पर जीएनके करनाल एवं तृतीय स्थान पर आर्य पीजी कॉलेज, पानीपत रहे।

Advertisement
Show comments