मारकंडा नेशनल कॉलेज की युवा संसद को दिल्ली में उपराष्ट्रपति से मिलने का मिला मौका
शाहाबाद मारकंडा, 31 मार्च (निस) 29 मार्च को मारकंडा नेशनल कॉलेज, शाहाबाद में आयोजित युवा संसद के सभी सांसदों को युवा संसद की संयोजिका एवं राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी शर्मा के नेतृत्व में माननीय सांसद नवीन जिंदल ने दिल्ली...
शाहाबाद मारकंडा, 31 मार्च (निस)
29 मार्च को मारकंडा नेशनल कॉलेज, शाहाबाद में आयोजित युवा संसद के सभी सांसदों को युवा संसद की संयोजिका एवं राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी शर्मा के नेतृत्व में माननीय सांसद नवीन जिंदल ने दिल्ली आमंत्रित किया। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से दिल्ली स्थित स्टेडियम में पोलो मैच देखने की व्यवस्था की। इस अवसर पर 50 युवा सांसदों के साथ-साथ प्रो. कपिल और मिस निधि भी उपस्थित रहे। दिल्ली पहुंचने पर सांसद नवीन जिंदल ने पूरी टीम की भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करवाई।
उपराष्ट्रपति ने विद्यार्थियों के साथ सकारात्मक चर्चा की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। इस विशेष अवसर पर जिंदल फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती शालू जिंदल भी उपस्थित रहीं और उन्होंने भी पूरी टीम से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।
डॉ. शालिनी शर्मा ने बताया कि सांसद नवीन जिंदल की कुरुक्षेत्र टीम ने महाविद्यालय से लेकर पोलो ग्राउंड तक तथा वापसी यात्रा के दौरान विद्यार्थियों की देखभाल अभिभावकों की तरह की। इस टीम में विनोद गर्ग, आकाश राणा और अन्य सदस्य शामिल थे।
पोलो ग्राउंड पहुंचते ही विद्यार्थी अपने प्रिय सांसद नवीन जिंदल से मिलकर और उनकी कप्तानी में पैंथर जिंदल टीम का हिस्सा बनकर अत्यंत उत्साहित हो गए। सांसद नवीन जिंदल ने न केवल उन्हें उपराष्ट्रपति से मिलवाया बल्कि स्वयं भी व्यक्तिगत रूप से विद्यार्थियों का ध्यान रखा। डॉ. शालिनी शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा संसद के 56 विद्यार्थी भी उपस्थित थे, जिनकी व्यवस्था को लेकर भी सांसद नवीन जिंदल समान रूप से संवेदनशील रहे।

