मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डबवाली में यूथ मैराथन कल, CM नायब सिंह सैनी दिखाएंगे हरी झंडी

Dabwali Youth Marathon: 65 हजार से अधिक ने किया पंजीकरण, विजेताओं को मिलेंगे 6.29 लाख रुपये के नकद पुरस्कार
तैयारियों का जायजा लेते अधिकारी। निस
Advertisement

Dabwali Youth Marathon: नशे के विरुद्ध जन जागरूकता के लिए डबवाली में रविवार को सुबह छह बजे नई अनाज मंडी में यूथ मैराथन का आयोजन होगा। इसमें व्यापक स्तर पर युवाओं की भागीदारी होगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी यूथ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यूथ मैराथन के लिए अब तक 65 हजार 400 से अधिक ने पंजीकरण करवाया हैं। यूथ मैराथन में विभिन्न आयु वर्गों के पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों को छह लाख 29 हजार रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

यूथ मैराथन में पुरुष व महिला विजेताओं को अलग-अलग नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। ओवरऑल श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 50 हजार, द्वितीय स्थान को 37,500 और तृतीय स्थान को 25,000 का नकद इनाम मिलेगा। इसके अलावा, 21.1 किलोमीटर स्पर्धा में अंडर-18, 18 से 45, 45 से 60 और 60 प्लस आयु वर्ग श्रेणियों में विजेताओं को क्रमश: 10 हजार, 7,500 और पांच हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। वहीं 10 किलोमीटर दौड़ में ओवरऑल विजेता को 25 हजार रुपये, दूसरे स्थान को 15 हजार रुपये और तीसरे स्थान को 10 हजार रुपये मिलेंगे। आयु वर्ग के हिसाब से अंडर-18, 18 से 45, 45 से 60 और 60 प्लस प्रतिभागियों को विजेता के रूप में 7,500, प्रथम रनर-अप को पांच हजार रुपये और द्वितीय रनर-अप को तीन हजार रुपये की राशि दी जाएगी। प्रतिभागियों की आयु की गणना आयोजन की तिथि 24 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी।

Advertisement

नशा मुक्ति संदेश के लिए लघु नाटक

यूथ मैराथन के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कलाकार एमडी देसी रॉक स्टार अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही केएल थिएटर की टीम द्वारा ‘नशा एक अभिशाप’ नामक लघु नाटक का मंचन किया जाएगा। इस नाटक के माध्यम से समाज में नशे की लत से होने वाले दुष्परिणामों को दर्शाया जाएगा और युवाओं को नशे से दूर रहकर स्वस्थ और सकारात्मक जीवन जीने का संदेश दिया जाएगा।

तीनों स्पर्धाओं के ये रहेंगे रूट

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार 24 अगस्त को सुबह 6 बजे नई अनाज मंडी से डबवाली यूथ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 5 किलोमीटर, 10 और 21.1 किलोमीटर की दौड़ का फिनिश पॉइंट भी यहां नजदीक ही बनाया गया है।

पांच किलोमीटर

अनाज मंडी से लेफ्ट टर्न के साथ कबीर चौक से होते हुए रेलवे लाइन के साथ साथ होते हुए रेलवे अंडरपास से लेफ्ट होकर सीधे चौटाला रोड पर पहुंचेगी। इसके बाद प्रतिभागी लेफ्ट टर्न लेंगे और रोड के राइट साइड से सीधे बस स्टैंड की तरफ जाएंगे, बीच रास्ते कॉलोनी रोड कट से लेफ्ट होते हुए वापस चौटाला रोड पर आएंगे और बिश्नोई धर्मशाला के पास से राइट साइड होते हुए अनाज मंडी के पास स्थित फिनिश पॉइंट पर पहुंचेंगे।

10 किलोमीटर

यूथ मैराथन अनाज मंडी से लेफ्ट टर्न के साथ कबीर चौक से होते हुए रेलवे लाइन के साथ साथ होते हुए रेलवे अंडरपास से लेफ्ट होकर सीधे चौटाला रोड पर पहुंचेंगी, यहां से प्रतिभागी राइट साइड से होते हुए मदन मोहन स्कूल से होते हुए एचपीएस स्कूल ग्राउंड से पहले लेफ्ट टर्न करते हुए डबवाली बस स्टैंड की तरफ जाएंगे और कॉलोनी रोड मोड़ के पास लेफ्ट होते हुए बिश्नोई धर्मशाला से आगे राइट टर्न के बाद सीधे फिनिश पॉइंट पर पहुंचेंगे।

21.1 किलोमीटर हाफ मैराथन

मंडी से लेफ्ट टर्न के साथ कबीर चौक से होते हुए रेलवे लाइन के साथ साथ होते हुए रेलवे अंडरपास से लेफ्ट होकर सीधे चौटाला रोड पर पहुंचेंगी, यहां से प्रतिभागी राइट साइड से होते हुए मदन मोहन स्कूल से होते हुए एचपीएस स्कूल ग्राउंड से पहले लेफ्ट टर्न करते हुए डबवाली बस स्टैंड की तरफ जाएंगे और कॉलोनी रोड मोड़ के पास लेफ्ट होते हुए बिश्नोई धर्मशाला से आगे सिविल अस्पताल और एसडीएम कार्यालय से होते हुए सीधी एचपीएस स्कूल ग्राउंड के पास से लेफ्ट टर्न होकर डबवाली बस स्टैंड जाने वाले उसी रास्ते से कॉलोनी रोड कट तक आएगी। उसके बाद फिर रोड पर टर्न के साथ बिश्नोई धर्मशाला के आगे से राइट टर्न के साथ फिनिश पॉइंट पर पहुंचेंगे।

जगह-जगह लगाए गए साइन बोर्ड

डबवाली यूथ मैराथन के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। प्रतिभागियों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए मैराथन रूट पर आवश्यकता अनुसार साइन बोर्ड लगाए गए हैं, ताकि वे जिस स्पर्धा में दौड़ रहे हैं, उसकी प्रॉपर जानकारी मिलती रहे। इसके अलावा रूट पर तैनात पुलिसकर्मी भी मैराथन रूट बारे गाइड करते रहेंगे। आयोजन स्थल से लेकर मैराथन रूट पर आवश्यकता अनुसार पेयजल, मेडिकल-एम्बुलेंस और रिफ्रेशमेंट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। खेल विभाग के 10 से ज्यादा कोच प्रतिभागियों की सहायता के लिए रहेंगे।

एसडीएम अर्पित संगल ने किया यूथ मैराथन के रूट का निरीक्षण, दिए निर्देश

एसडीएम अर्पित संगल ने शनिवार को यूथ मैराथन के लिए निर्धारित रूट का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित रूट पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर की जाए ताकि धावकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि धावक निर्धारित रूट पर दौड़े इसके लिए संकेतक लगाने के साथ ही पुलिस की ड्यूटियां भी निर्धारित की गई है। इसके अलावा रूट पर मेडिकल, पेयजल व्यवस्था की जाएगी। मैराथन को देखते हुए भी कुछ रूट पर टै्रफिक को पुलिस द्वारा डायवर्ट भी किया गया है।

Advertisement
Tags :
Dabwali NewsDabwali Youth Marathonharyana newsHindi Newsडबवाली यूथ मैराथनडबवाली समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार