मनाली में लगे कैम्प में युवाओं ने सीखे विभिन्न एडवेंचर
चंडीगढ़, 21 जून (ट्रिन्यू)
भारतीय रेडक्राॅस समिति हरियाणा राज्य शाखा के राज्य महासचिव महेश जोशी ने कहा कि आज के समय में बेटियां देश और समाज निर्माण में महत्त्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। योग भारत की देन है और आज इसे विश्व स्तर पर अपनाया जाने लगा है। वे मनाली में चल रहे पांच दिवसीय राज्य स्तरीय यूथ एडवेंचर कैंप के समापन अवसर पर बोल रहे थे।
उन्होंने एडवेंचर कैंप में भाग ले रहे प्रतिभागियों का आह्वान किया कि कैंप के दौरान जो सिखा है, उसको अपने जीवन का मूलमंत्र बनाए, साथ ही अन्य विषयों पर प्रतिभागियों को जागरूक कर उनका मार्गदर्शन करें। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से योग करने से मनुष्य के काम करने की क्षमता में वृद्धि होती है तथा मनुष्य लम्बे समय तक स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकता है। इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम – ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’, व्यक्तिगत स्वास्थ्य और हमारे ग्रह के स्वास्थ्य के बीच संबंध को दर्शाता है। शिविर निदेशक रोहित शर्मा ने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिविर में हरियाणा राज्य के 16 ज़िलों के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों से 15 काउंसलर व 71 युवतियां ने भाग लिया तथा कैम्प में विभिन्न प्रकार के एडवेंचर एक प्रशिक्षित टीम के माध्यम से करवाए गए। मंच का संचालन रमेश चौधरी स्टेट ट्रेनिंग सुपरवाइजर द्वारा किया गया।
जीवीएम कॉलेज सोनीपत रहा अव्वल : एडवेंचर कैंप में बेस्ट टीम कोऑर्डिनेशन का खिताब जीवीएम कॉलेज, सोनीपत तथा बेस्ट टीम का खिताब गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार ने जीता। बेस्ट यूथ कोऑर्डिनेशन का खिताब कुमारी शीतल एसडी कालेज, पानीपत तथा बेस्ट यूथ का खिताब कुमारी ज्योति महर्षि दयांनद गर्ल्स कॉलेज दादुपुर रोड़ान ने जीता। बेस्ट काउंसलर कोऑर्डिनेशन का खिताब सहायक प्रोफेसर डा़ यशवी शर्मा तथा बेस्ट काउंसलर का खिताब सहायक प्रो़ सुनीता एफसी काॅलेज फॉर गर्ल्स, हिसार को दिया गया। इस मौके पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी रविंद्र कुमार, रिलीफ ऑफिसर सर्वजीत सिंह, लेखा अधिकारी मीनाक्षी खन्ना, संजीव शर्मा, इंद्रजीत सिंह, दिनेश कुमार, सूरज मौर्य व रंजीत कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।