Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पारदर्शिता से युवाओं को मिल रहे रोजगार के अवसर : मनोहर

कौशल रोजगार निगम ने 746 और युवाओं को दिए जॉब ऑफर लेटर

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल एसएमएस के जरिये जॉब ऑफर लेटर भेजते हुए।
Advertisement

चंडीगढ़, 22 अगस्त (ट्रिन्यू)

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के तहत विभिन्न पदों के लिए प्राप्त आवेदनों को शॉर्ट लिस्ट करते हुए 746 उम्मीदवारों को एक क्लिक से जॉब ऑफर लेटर एसएमएस के माध्यम से भेजे। 15 दिनों में शॉर्ट लिस्ट युवाओं को सेवा में आने का विकल्प देना होगा। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हुई हरियाणा कौशल रोजगार निगम की बैठक में निगम की कार्यप्रणाली पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि एचकेआरएन में विभिन प्रकार के लालच देकर लोगों का काम हो रहा है, यह सरासर गलत है। मुख्यमंत्री ने आम लोगों से आग्रह किया कि एचकेआरएन में किसी भी कार्य के लिए किसी भी तरह के प्रलोभन में न आएं, क्योंकि निगम के तहत पूरी ईमानदारी व पारदर्शी तरीके से सुव्यवस्थित प्रक्रिया को अपनाकर ही युवाओं को अनुबंध आधार पर रोजगार के अवसर दिये जा रहे हैं।

Advertisement

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के़ मकरंद पाण्डुरंग ने बताया कि आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत विभिन्न विभागों में अनुबंध आधार पर रखे कर्मचारियों को ठेकेदारों के शोषण बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने एक ही छत के नीचे अनुबंध आधार पर कर्मचारी रखने की पहल करते हुए एचकेआरएन का गठन करवाया है। अब तक निगम के माध्यम से कई युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए गए हैं, जिनका चयन ईमानदारी व पारदर्शी तरीके से किया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी़ उमाशंकर, नागरिक संसाधन विभाग के विशेष सचिव डॉ़ अादित्य दहिया उपस्थित रहे।

आईटीआई के 149 छात्रों ने शुरू किया स्वरोजगार

उद्यमी हरियाणा कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 149 छात्रों ने अपना व्यवसाय शुरू किया है। ये सभी आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) के पासआउट विद्यार्थी हैं। विभिन्न आईटीआई के पहले बैच के 42 और दूसरे बैच के 107 विद्यार्थियों ने सफलतापूर्वक अपना व्यवसाय शुरू किया है। ‘उद्यमी हरियाणा’ कार्यक्रम के अंतर्गत कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण (एसडीआईटी) तथा उद्यम लर्निंग फाउंडेशन की मदद से ये विद्यार्थी अपने पैरों पर खड़े हो पाए हैं। उद्यम हरियाणा कार्यक्रम छात्राओं को खुद के रोजगार शुरू करने में मदद करता है। इसमें इनक्यूबेशन प्रयोगशालाओं की भी मदद ली जाती है। सरकार की ओर से ऐसे विद्यार्थियों को सलाह, साझेदारी और वित्तीय मार्गदर्शन किया जाता है। इन विद्यार्थियों का स्नातक समारोह मंगलवार को चंडीगढ़ में आयोजित हुआ। इस मौके पर एसडीआईटी के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा ने कहा कि आईटीआई में करिअर विकल्प के रूप में उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Advertisement
×