मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जूई नहर में डूबा गांव पुट्टी सैमाण का युवक

महम, 26 मार्च (निस) महम क्षेत्र के गांव सैमाण के पास अपने दोस्तों के साथ आया युवक नहर के तेज बहाव में बह गया। वह इसमें नहाने उतरा था। युवक के नहर में डूबने की सूचना के बाद पुलिस मौके...
जूई नहर में डूबे युवक की तलाश करती टीम।
Advertisement

महम, 26 मार्च (निस)

महम क्षेत्र के गांव सैमाण के पास अपने दोस्तों के साथ आया युवक नहर के तेज बहाव में बह गया। वह इसमें नहाने उतरा था। युवक के नहर में डूबने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और खोज की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने युवक की तलाश के लिए गोताखोर व एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। गोताखोर व एनडीआरएफ टीम घटना के 24 घंटे से अधिक समय बाद भी युवक की तलाश नहीं कर पायी हैं। गांव पुट्टी-सैमाण जिला हिसार वासी आशीष पुत्र संजय अपने दोस्तों के साथ सायं गांव से कुछ ही दूर से बहने वाली जूई नहर में नहाने चला गया। वह जैसे ही नहर में नहाने के लिए उतरा तो पानी के तेज बहाव में बह गया। युवक के नहर बहने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। एसएचओ महम ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है। गोताखोर व एनडीआरएफ टीम भी सफलता नहीं मिली। नहर में पानी का बहाव कम कराकर छानबीन की जाएगी।

Advertisement

Advertisement