मंदिर कैंपस में करंट लगने से युवक की मौत
महम (निस) महम के गांव निंदाना के महादेव मंदिर में कांवड़ियों के लिए ठहरने की व्यवस्था करने में लगे एक युवक की छाती पर बिजली का तार आकर गिर गया। करंट लगने से 23 वर्षीय युवक अमर कश्यप की मौत...
Advertisement
महम (निस)
महम के गांव निंदाना के महादेव मंदिर में कांवड़ियों के लिए ठहरने की व्यवस्था करने में लगे एक युवक की छाती पर बिजली का तार आकर गिर गया। करंट लगने से 23 वर्षीय युवक अमर कश्यप की मौत पर ही मौत हो गई। इस दौरान मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। मंदिर में वर्षों से सेवारत अमर के पिता मेघराज सहित अन्य पारिवारिक सदस्य भी वहीं मौजूद थे। अचानक जवान बेटे की मौत ने सबको अचेत कर दिया।
Advertisement
Advertisement