मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बारिश के पानी से भरे अंडरपास में डूबने से युवक की मौत

सोनीपत, 10 जुलाई (हप्र) जिले में तीसरे दिन भी झमाझम वर्षा हुई। सोमवार को थरिया रोड पर रेलवे अंडरपास में भरे में डूबने से जाहिद (20 वर्ष) की मौत हो गई। वह थरिया गांव का रहने वाला था। रेलवे और...
Advertisement

सोनीपत, 10 जुलाई (हप्र)

जिले में तीसरे दिन भी झमाझम वर्षा हुई। सोमवार को थरिया रोड पर रेलवे अंडरपास में भरे में डूबने से जाहिद (20 वर्ष) की मौत हो गई। वह थरिया गांव का रहने वाला था। रेलवे और स्थानीय अधिकारियों ओर से इस अंडरपास में बारिश के पानी की निकासी के प्रबंधन नहीं किए गए थे। वहीं सोमवार को गन्नौर में सर्वाधिक 158 एमएम तथा सोनीपत में 104 एमएम बारिश दर्ज की गई।

Advertisement

रेलवे की तरफ से कामी-थरिया रोड पर अंडरपास का निर्माण कराया गया है। अंडरपास में पानी निकासी के प्रबंध नहीं किए गए हैं। न तो ऊपर शेड लगाया गया है और न ही अन्य कोई व्यवस्था की गई है। जब भी बारिश होती है तो अंडरपास में पानी भरने से ग्रामीणों का आवागमन बंद हो जाता है। पिछले दो दिनों से वर्षा हो रही है। इससे अंडरपास में 8-10 फीट तक पानी भरा हुआ है। जानकारी के अनुसार थरिया गांव का जाहिद अंडरपास पर गया था। अधिक पानी भरा होने पर वह उसमें नहाने लगा। इसी दौरान वह पानी में डूब गया। उसके साथ गए अन्य युवकों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलने के थोड़ी ही देर बाद परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये मगर उसे बचाया नहीं जा सका।

Advertisement
Tags :
अंडरपास,डूबनेबारिश
Show comments