स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत
फरीदाबाद (हप्र)
गांव बुढ़ैना स्थित एक अवैध स्विमिंग पूल में शनिवार रात नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान दिल्ली के मोलड़बंद निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है। पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार अजय ने बीएड की पढ़ाई की हुई थी और वह दो बहन का इकलौता भाई था। वह शनिवार शाम को करीब साढ़े छह बजे अपनी मां मंजू देवी से नेहरू प्लेस से लैपटॉप की चार्जर लाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद कॉलोनी के ही तीन दोस्त प्रदीप नेगी, सौरभ पांडेय और सागर शर्मा के साथ बुढ़ैना स्थित एक स्विमिंग पूल में नहाने आ गया। उसके पिता शिव कुमार ने बताया कि रात करीब नौ बजे उसके पास एक निजी अस्पताल से कॉल आया कि आपके बेटे अजय की मौत हो गई। यह सुनकर परिवार के सभी सदस्यों के होश उड़ गए। पुलिस ने अवैध पूल संचालक तेजवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
