Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शलमली खोलगड़े और दानिश अल्फाज के गीतों पर झूमे युवा

पाइट के चार दिवसीय नेशनल मेस्‍ट्रोज का स्टार नाइट के साथ भव्य समापन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
समालखा में मंच पर प्रस्तुति देतीं सिंगर शमशली खोलगड़े। -निस
Advertisement

विनोद लाहोट/निस

समालखा,10 मार्च

Advertisement

होली नजदीक हो और होली के गीत पर झूमने का अवसर मिले तो कौन नहीं झूमना चाहेगा। अवसर था पानीपत इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नॉलोजी (पाइट) में नेशनल मेस्‍ट्रोज उत्‍सव में बॉलीवुड प्‍लेबैक सिंगर शलमली खोलगड़े की स्टार नाइट का। जब उन्‍होंने गीत गाया, बलम पिचकारी तो माहौल में गुलाल उड़ने लगा। सभी युवा उनके साथ उठकर नाचने लगे। साथ ही मशहूर गायक दानिश अल्‍फाज ने भी अपने गीतों पर युवाओं खूब नचाया। शलमली खोलगड़े की स्‍टार नाइट के बाद हजारों लोगों ने चैंपियंस ट्राॅफी के फाइनल मैच का लाइव प्रसारण भी देखा। चार दिवसीय मेस्‍ट्रोज उत्‍सव का स्‍टार नाइट के साथ समापन हो गया।

मेस्‍ट्रोज उत्‍सव के दौरान देशभर के प्रसिद्ध कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मंच पर प्रस्‍तुति दी। शलमली खोलगड़े ने दारू देसी, लत लग गई, मैं परेशां जैसे गीतों को गाते हुए सभी युवाओं को अपने साथ नचाया। उनके डांस बैंड ने समां बांध दिया। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने बताया कि फैशन शो में शहीद भगत सिंह कॉलेज विजेता रहा। हिंदू कॉलेज की टीम दूसरे स्‍थान पर रही। नुक्‍कड़ नाटक में दयाल सिंह कॉलेज दिल्‍ली की जुनून टीम प्रथम रही। भक्ति ग्रुप सॉन्‍ग में जीवीएम की टीम जीती। पाइट की टीम दूसरे स्‍थान पर रही। स्‍टैंड अप कॉमेडी मिमिक्री में पं. नेकी राम कॉलेज से गौरव जीते। ग्रुप डांस में पाइट की स्‍पर्धा टीम विजेता रही। रामजस कॉलेज की टीम ने अपनी ऊर्जावान प्रस्तुति से दूसरा स्थान हासिल किया।

Advertisement
×