10 किलोग्राम नशीले पदार्थ सहित युवक काबू
पानीपत, 17 मार्च (हप्र) सनौली रोड पर तामशाबाद तटबंध के पास 10 किलोग्राम गांजा पत्ती के साथ बाइक सवार तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना कि एक युवक नशीले पदार्थ सहित यूपी की और से बाइक...
Advertisement
पानीपत, 17 मार्च (हप्र)
सनौली रोड पर तामशाबाद तटबंध के पास 10 किलोग्राम गांजा पत्ती के साथ बाइक सवार तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना कि एक युवक नशीले पदार्थ सहित यूपी की और से बाइक पर सवार होकर तामशाबाद यमुना तटबंध पर आएगा। बाइक सवार पुलिस टीम को देखकर वापस भागने लगा। पुलिस ने उसे काबू कर उससे पूछताछ की। उसकी पहचान वाशेखान निवासी हुसैनपुर मुजफ्फरनगर यूपी के रूप में हुई। बाइक पर रखे प्लास्टिक के कट्टे की तलाशी ली तो भारी मात्रा में 10 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई।
Advertisement
Advertisement