खेतों में शराब पार्टी के बाद युवक की पीट कर हत्या
समालखा, 17 जनवरी (निस)
उपमंडल के थाना बापौली के गांव गढ़ी भलौर में करीब 35 वर्षीय युवक की अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक युवक तीन बेटियों व एक बेटे का पिता था। उसका शव गढ़ी भलौर के खेतों में शराब के ठेके के पास पड़ा मिला। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सामान्य अस्पताल भिजवाया है।
खेत मालिक बलिन्दर राणा जब बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे खेत में पहुंचा तो तब तक संदीप की सांसें चल रही थी। खेत मालिक ने ही पुलिस को सूचना दी। उसने बताया कि पिटाई के चलते युवक के हाथ पैर टूटे हुए थे और पूरा शरीर नीला पड़ा हुआ था। मौके पर एएफएसएल टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
जांच अधिकारी एवं एसएचओ अंतर सिंह ने बताया कि मृतक संदीप का शव खेत में पड़ा मिलने की सूचना ग्रामीणों ने दी थी, उस वक्त संदीप की सांसें चल रही थीं। जैसे ही उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। उन्होंने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक तौर पर जानकारी मिली कि संदीप ने खेत में 4-5 अज्ञात लोगों के साथ शराब पार्टी की थी। जिस दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और झगड़े में संदीप को काफी चोटें आईं और सारी रात ठंड में पड़ा होने के कारण उसकी मौत हुई। जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हुई है लेकिन उसके दोस्तों से या वह किसके साथ उठता बैठता था उनसे पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि परिजनों के बयानों पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
वहीं, मृतक संदीप के भाई अजीत ने बताया कि उनकी किसी के साथ गांव में कोई रंजिश नहीं है। उन्होंने बताया कि जहां संदीप की डेड बॉडी मिली वहां गेहूं की फसल भी खराब पड़ी थी। अजीत ने बताया उनका भाई गाड़ी चलाता है और उनके चार बच्चे हैं जिसमें तीन बेटियां और एक बेटा है।
गंभीरता से जांच में जुटी पुलिस
पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। साथ ही परिजनों के बयानों के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की बात भी कह रही है। वहीं, दूसरी ओर मृतक संदीप की पत्नी, मां ने बताया कि संदीप शाम को घर से बाहर बीड़ी लेने गया था, वापस नहीं लौटा तो फोन किया। फोन भी बंद आ रहा था। सुबह फोन लगा तो किसी ने फोन उठा कर कहा कि है ये तो रॉन्ग नंबर है।