मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

युवक अवैध पिस्तौल के साथ काबू

सफ़ीदों (निस) : सीआईए पुलिस सफीदों की टीम ने 12 बोर के देशी पिस्तौल के साथ विजय उर्फ पाला नाम के युवक को काबू किया हैं। सफ़ीदों सीआईए इंचार्ज उप निरीक्षक कमल सिंह की टीम ने यह नाजायज पिस्तौल सफ़ीदों...
Advertisement

सफ़ीदों (निस) :

सीआईए पुलिस सफीदों की टीम ने 12 बोर के देशी पिस्तौल के साथ विजय उर्फ पाला नाम के युवक को काबू किया हैं। सफ़ीदों सीआईए इंचार्ज उप निरीक्षक कमल सिंह की टीम ने यह नाजायज पिस्तौल सफ़ीदों के बागडू कलां से एचरा खुर्द गांव के सम्पर्क मार्ग से इस युवक के कब्जे से बरामद की है। युवक गांव एचरा खुर्द का निवासी बताया गया है। उस पर सदर थाना सफ़ीदों में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज मामले में बताया गया कि सीआईए सफ़ीदों की एक टीम अपराधों की रोकथाम के लिए गांव हरिगढ के पास मौजूद थी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली जिसमे बताया गया कि एक नौजवान लड़का जिसके पास अवैध असला है गांव बागडू कलां से गांव ऐचरां खुर्द की तरफ पैदल जा रहा है। सूचना अनुसार हुलिये के नौजवान लड़के को काबू कर उसके कब्जे से एक पिस्तौल नाजायज 12 बोर बरामद हुआ।

Advertisement

Advertisement