मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ठेकेदार बनने के लिए युवा करवा रहे रजिस्ट्रेशन, पहले होगी ट्रेनिंग

‘ठेकेदार सक्षम योजना’, युवाओं को पैरों पर खड़ा करने की कवायद
Advertisement

चंडीगढ़, 17 फरवरी (ट्रिन्यू)

हरियाणा की नायब सरकार द्वारा शुरू की गई ‘ठेकेदार सक्षम योजना’ प्रति युवाओं में रुझान देखने को मिल रहा है। इंजीनियरिंग में डिग्री और डिप्लोमा होल्डर युवाओं को उनके पैरों पर खड़ा करने के लिए यह योजना बनाई गई है। योजना का खाका पूर्व की मनोहर सरकार ने तैयार किया था। अब इसे लागू नायब सरकार कर रही है। यह योजना युवाओं को विकास कार्यों के ठेके लेने के लिए ठेकेदार बनाएगी।

Advertisement

सरकार ने पहले चरण में 10 हजार युवाओं को ठेकेदार बनाने का लक्ष्य रखा है। इतना ही नहीं, ये युवा शहरी स्थानीय निकायों तथा पंचायती राज संस्थाओं में 25 लाख रुपये तक के विकास कार्य कर सकेंगे। हालांकि इससे पहले उन्हें ट्रेनिंग लेनी होगी। सरकार द्वारा ही दो चरणों में कुल छह महीने की ट्रेनिंग युवाओं को दी जाएगी। इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए युवा लगातार आगे आ रहे हैं। पिछले दिनों युवा सशक्तीकरण एवं उद्यमिता विभाग की ओर से योजना का नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

योजना के तहत युवाओं की ट्रेनिंग के लिए सरकार ने 67 करोड़ रुपये का बजट भी तय कर दिया है। प्रशिक्षण लेने के बाद युवाओं को शुरुआती दौर में सरकार की ओर से वित्तीय मदद भी की जाएगी। योजना में स्पष्ट किया गया है कि एक साल के लिए युवा तीन लाख रुपये तक का ब्याज रहित लोन ले सकेंगे। श्रीविश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा ट्रेनिंग कार्यक्रम तैयार किया है। पीडब्ल्यूडी, पब्लिक हेल्थ, सिंचाई, पंचायती राज सहित कई विभागों के अधिकारियों द्वारा भी युवाओं की ट्रेनिंग की जाएगी।

Advertisement
Show comments