युवा भत्ता योजना जींद में सबसे ज्यादा, गुरुग्राम में सबसे कम लाभार्थी
हरियाणा में शिक्षित युवा भत्ता योजना के तहत सबसे अधिक लाभार्थी जींद जिले के युवा हैं, जबकि गुरुग्राम सबसे पीछे है। विधानसभा सत्र में पेश किए गए आंकड़े बताते हैं कि जींद में 40,596 युवा भत्ते का लाभ ले चुके हैं, वहीं गुरुग्राम में सिर्फ 2,984 युवाओं को यह लाभ मिल रहा है।
हरियाणा के खेल तथा युवा मामलों के मंत्री गौरव गौतम ने सोमवार को सदन में बताया कि प्रदेश में कुल 4 लाख 4 हजार 950 बेरोजगार युवा पंजीकृत हैं। योजना केवल भत्ता देने तक सीमित नहीं है। जॉब फेयर और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के जरिए कई युवाओं को सीधे रोजगार से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि 12वीं पास को 1200, स्नातक को 2,000 तथा स्नातकोत्तर को 3,500 रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। इस साल अब तक 1 लाख 85 हजार 267 लाभार्थियों को 28.51 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।
जिला अनुसार रुझान : ग्रामीण और शहरी अंतर
विशेष रूप से देखा जाए तो जींद, हिसार और कैथल जैसे जिले युवा भत्ते में आगे हैं। दूसरी ओर, गुरुग्राम, फरीदाबाद और नूंह जैसे जिले पीछे हैं। ये आंकड़े दिखाते हैं कि शहरी जिलों में भत्ते के लिए पंजीकरण या तो कम है या रोजगार के अवसरों के चलते युवाओं की प्राथमिकताएं अलग हैं।
रणनीति : भत्ता और रोजगार साथ-साथ
मंत्री गौतम ने बताया कि सरकार हर जिले में रोजगार कार्यालयों को सक्रिय रखे हुए है और युवाओं को भत्ते के साथ-साथ रोजगार और कौशल विकास से जोड़ने पर काम कर रही है। युवाओं के लिए यह योजना न केवल आर्थिक सहारा है, बल्कि भविष्य के अवसरों की तैयारी भी है। सरकार का लक्ष्य केवल पैसे देना नहीं, बल्कि युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम बनाना भी है।