मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

योगेश सौरोत लगातार तीसरी बार बने जिला प्रधान

होडल, 22 फरवरी (निस) गोविंदम पैलेस होडल में ईंट भट्ठा एसोसिएशन की एक बैठक में योगेश सोरौत मरोलिया को सर्वसम्मति से तीसरी बार 3 साल के लिए जिला पलवल का अध्यक्ष चुना गया। योगेश सौरोत ने अपनी नियुक्ति पर सभी...
योगेश सौरोत।
Advertisement

होडल, 22 फरवरी (निस)

गोविंदम पैलेस होडल में ईंट भट्ठा एसोसिएशन की एक बैठक में योगेश सोरौत मरोलिया को सर्वसम्मति से तीसरी बार 3 साल के लिए जिला पलवल का अध्यक्ष चुना गया। योगेश सौरोत ने अपनी नियुक्ति पर सभी ईंट भट्ठा एसोसिएशन सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो लगातार तीसरी बार जिला प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने जिला कार्यकारणी का गठन करते हुए प्रधान महामंत्री स्वतंत्र गोयल, कोषाध्यक्ष रणधीर चौहान, ब्लॉक प्रधान होडल शिवदत्त शर्मा, ब्लॉक प्रधान हथीन देवी राम सहरावत, ब्लॉक प्रधान हसनपुर देवेन्द्र डागर, ब्लॉक प्रधान उटावड परवेज हसन को नियुक्त किया। बैठक में प्रेम तंवर, सतबीर सहरावत, कर्ण रावत, दिनेश गोयल, राम पंडितजी, यशपाल ठाकुर, नत्थू प्रधान, घनश्याम मेम्बर, खिलौनी बंसल, सगीर सरपंच, महावीर ठाकुर, हरिचंद चौहान, देवेंद्र मास्टर, दलेर चौहान, सोनू शर्मा, जगन , संजय शर्मा आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments