योग से होती है शरीर की शुद्धि : सुमन बहमनी
जगाधरी, 4 जून (हप्र)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के अंतर्गत हरियाणा योग आयोग और आयुष विभाग के निर्देशन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भटौली में एक दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम मेयर सुमन बहमनी ने शिरकत की। उन्होंने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पहला सुख निरोगी काया केवल कहावत नहीं बल्कि एक व्यावहारिक जीवन दर्शन है। योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक और भावनात्मक संतुलन भी प्रदान करता है। कार्यक्रम के दौरान आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेहा कादियान ने प्रतिभागियों को योग के विभिन्न आसनों और उनके स्वास्थ्य लाभों की विस्तृत जानकारी दी। योग प्रशिक्षक शिव कुमार सैनी द्वारा योगाभ्यास सत्र का संचालन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा आयुष विभाग के पूर्व निदेशक डॉ. सतपाल बहमनी ने कहा कि योग दिवस को पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इसके लाभों से जुड़ सकें। शिविर के समापन के उपरांत एक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर मेयर सुमन बहमनी, डॉ. सतपाल बहमनी, वार्ड पार्षद रीना रस्तोगी, योग शिक्षिका रीना सिंघल, पूर्व सरपंच राजबीर, समाजसेवी अरुण कंबोज सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने पौधे रोपित किए।