Yoga Program : हरियाणा सरकार योग को देगी बढ़ावा, सरकारी स्कूलों में आयोग बढ़ाएगा गतिविधियां; 857 सहायक होंगे भर्ती
दिनेश भारद्वाज
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 17 अप्रैल।
Yoga Program : हरियाणा की नायब सरकार प्रदेश में योग को बढ़ावा देगी। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्रों को येाग सिखाया जाएगा। हरियाणा योग आयोग प्रदेश के आयुष विभाग के साथ मिलकर इस मुहिम को सिरे चढ़ाएगा। पहले चरण में प्रदेश के सभी पीएमश्री, संस्कृतिक मॉडल और कलस्टर स्कूलों में योग सिखाया जाएगा। इसके लिए 857 योग सहायकों की नियुक्ति होगी। यही नहीं, प्रदेश में योग व्यायामशालाओं के जीर्णोद्धार के लिए 8 करोड़ रुपये भी मंजूर किए गए हैं।
प्रदेश सरकार ने नारायणगढ़ के आसपास प्रदेश का पहला राजकीय योग शिक्षा और स्वास्थ्य महाविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए जमीन चिह्नित की जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से भी इन सभी प्रपोजल को मंजूरी दी जा चुकी है। योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य व सदस्यों ने आज मुख्यमंत्री सैनी से मुलाकात कर इस बारे में चर्चा की। इसके बाद आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन पर मुहर लग गई।
बैठक में तय किया कि प्रदेश में एक अंतरराष्ट्रीय ध्यान केंद्र स्थापित होगा। इसके लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड और श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय (कुरुक्षेत्र) के अधिकारियों की ड्यूटी लगी है ताकि वे जमीन चिह्नित कर सकें। पंचायत विभाग को राज्य में निर्मित योग व्यायामशालाओं के जीर्णोद्धार को लेकर एक सप्ताह में रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं। वहीं प्रदेश में आयुष चिकित्सकों की योग दक्षता बढ़ाने के लिए सरकार उन्हें हरिद्वार स्थित पतंजलि योग केंद्र तथा पट्टी कल्याणा तथा पानीपत स्थित योग प्रशिक्षण केंद्र जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजेगी।
बैठक में बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से 75 दिन पूर्व प्रदेश के सभी जिलों में 4 दिवसीय योग शिविर (कार्यशालाएं) शुरू हो चुके हैं। 2025-26 में एक हजार नई योग व्यायामशालाओं के निर्माण की योजनाओं पर बैठक में चर्चा हुई। जिला मुख्यालयों पर आयुष योग केंद्रों के निर्माण की शुरूआत हो चुकी है। अंबाला और सोनीपत में केंद्र बनाए जा चुके हैं। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीन पार्कों का उपयोग आयुष योग केंद्रों की स्थापना के लिए किया जा सकेगा।
27 मई को राज्य स्तरीय आयोजन
हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य ने बताया कि 27 मई को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें 2000 आयुष योग सहायक, आयुष विभाग के अधिकारी तथा योग संस्थाओं के प्रतिनिधि सूर्य नमस्कार अभियान में भाग लेंगे। सूर्य नमस्कार अभियान-2025 के तहत बेहतरीन कार्य करने वाले विभागों, संस्थाओं व खिलाड़ियों को 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संबंधित जिला अथवा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।