मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Yes to Life, No to Drugs: नशे पर जीरो टॉलरेंस,  हरियाणा में 8 माह में 341 तस्कर गिरफ्तार

Yes to Life, No to Drugs:  हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की दिशा में हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एचएसएनसीबी) ने निर्णायक लड़ाई छेड़ दी है। ब्यूरो अब केवल मादक पदार्थों की बरामदगी तक सीमित न रहकर तस्करों के ऑनलाइन...
पुलिस महानिदेशक (एचएसएनसीबी) ओपी सिंह।
Advertisement

Yes to Life, No to Drugs:  हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की दिशा में हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एचएसएनसीबी) ने निर्णायक लड़ाई छेड़ दी है। ब्यूरो अब केवल मादक पदार्थों की बरामदगी तक सीमित न रहकर तस्करों के ऑनलाइन नेटवर्क, मनी ट्रेल और अवैध संपत्ति पर सीधा प्रहार कर रहा है। पुलिस महानिदेशक (एचएसएनसीबी) ओपी सिंह की अध्यक्षता में हुई चौथी द्विमासिक समीक्षा बैठक में साफ कहा गया कि ब्यूरो की नीति नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस है।

बैठक में आने वाले महीनों के लिए पांच प्राथमिकताएं तय की गईं। इनमें साइबर नेटवर्क पर निगरानी और डिजिटल जांच को मजबूत करना, एजेंसियों के बीच त्वरित समन्वय बढ़ाना, मनी ट्रेल की गहन जांच, गांव-गांव और स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान तथा यूनिट स्तर पर मासिक मूल्यांकन शामिल हैं।

Advertisement

युवाओं को नशे से बचाने के लिए ब्यूरो डिजिटल और जमीनी स्तर पर सक्रिय है। डीजीपी का ‘मानस हेल्पलाइन (1933)’ से जुड़ा वीडियो संदेश इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं, आगामी महीनों में नुक्कड़ नाटक, सेमिनार और संवाद के जरिए अभियान को और तेज किया जाएगा। ओपी सिंह ने स्पष्ट किया कि ब्यूरो का लक्ष्य प्रदेश को नशा मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा - “हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो की नीति नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस है। किसी भी स्तर पर लापरवाही या नरमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

आठ माह की उपलब्धि

जनवरी से अगस्त 2025 तक एचएसएनसीबी ने 188 प्राथमिकी दर्ज कर 341 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें 50 मामले वाणिज्यिक मात्रा से जुड़े थे। यह आंकड़ा प्रदेशभर में दर्ज कुल वाणिज्यिक मामलों का लगभग 16 प्रतिशत है।

पांच साल का रिकॉर्ड

वर्ष 2020 से अगस्त 2025 तक ब्यूरो ने 1620 प्राथमिकी दर्ज कीं और 2823 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन मामलों में 244 वाणिज्यिक मात्रा, 981 अंतरिम मात्रा और 395 छोटी मात्रा के केस शामिल रहे। इसी अवधि में पूरे हरियाणा में 2462 एन.डी.पी.एस. केस दर्ज हुए, जिनमें 4162 आरोपी पकड़े गए। इनमें से 307 मामले वाणिज्यिक मात्रा से जुड़े थे और उनमें से 50 अकेले एच.एस.एन.सी.बी. ने दर्ज किए।

बरामदगी में योगदान

जनवरी से अगस्त 2025 के दौरान एचएसएनसीबी ने विभिन्न प्रकार की नशीली दवाइयों और पदार्थों की बरामदगी में अहम भूमिका निभाई। फार्मेसी ड्रग्स की बरामदगी में इसकी हिस्सेदारी 16.66 प्रतिशत रही, जबकि अफीम में 13.82 प्रतिशत, पोपी स्ट्रॉ में 13.11 प्रतिशत और चरस में लगभग 10 प्रतिशत रही। यह आंकड़े दिखाते हैं कि ब्यूरो केवल पारंपरिक नशे तक सीमित नहीं है, बल्कि फार्मा ड्रग्स जैसे उभरते खतरों पर भी लगाम कस रहा है।

अंतर्राज्यीय तस्करों पर कार्रवाई

हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करी के अंतर्राज्यीय नेटवर्क पर भी सख्त शिकंजा कसा। जनवरी से अगस्त 2025 के बीच 392 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार किए गए। इनमें सबसे अधिक उत्तर प्रदेश से 124, पंजाब से 100, राजस्थान से 34 और दिल्ली से 30 गिरफ्तारियां की गईं। शेष आरोपियों को अन्य राज्यों से पकड़ा गया।

पीआईटीएनडीपीएस एक्ट के तहत कदम

निरोधात्मक कार्यवाही के तहत वर्ष 2025 में अब तक 96 मामलों की समीक्षा की गई। इनमें से 51 मामलों में गृह विभाग ने अपराधियों को हिरासत में लेने के आदेश जारी किए। सिरसा, हिसार और डबवाली जैसे जिलों ने इस दिशा में सबसे अधिक सक्रियता दिखाई, जो नशाखोरी के खिलाफ उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

अवैध संपत्ति पर प्रहार

एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-एफ के तहत एचएसएनसीबी ने नशा तस्करों की अवैध संपत्ति पर सीधी चोट की। वर्ष 2025 में अब तक 1.75 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त और फ्रीज की जा चुकी है। वहीं, 32.18 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों की जब्ती की प्रक्रिया जारी है।

कैप्सूल कंसाइनमेंट का खुलासा

हाल ही में एक केस स्टडी ने ब्यूरो की गहन जांच क्षमता को उजागर किया। इसमें 5280 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। जांच में पता चला कि आरोपियों ने एक फर्जी कंपनी बनाकर लगभग 5 लाख कैप्सूल का बड़ा कंसाइनमेंट तैयार किया था। पुलिस अब तक 4.95 लाख कैप्सूल तक पहुँचने का प्रयास कर रही है। यह कार्रवाई साबित करती है कि एचएसएनसीबी नेटवर्क की जड़ तक पहुंचकर काम कर रहा है।

Advertisement
Tags :
Drugs in Haryanaharyana newsHaryana State Narcotics Control BureauHindi Newsहरियाणा में नशाहरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरोहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments