ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

10 एकड़ में विकसित हो रही अवैध कॉलोनी पर चली पीला पंजा

गांव कानौंदा व बामनोली में विकसित की जा रही थी अवैध कॉलोनी
Advertisement
बहादुरगढ़, 21 अप्रैल (निस) जिला नगर योजनाकार विभाग (डी.टी.पी.) की टीम ने सोमवार को गांव कानौंदा व बामनौली में कुल 10 एकड़ में अवैध तौर पर विकसित की जा रही कॉलोनी पर कार्रवाई करते हुए यहां भवनों, डी.पी.सी., चारदीवारी को ढहा दिया और रोड नेटवर्क को भी ध्वस्त किया। दोनों स्थानों को मिलाकर यहां 5 कालॉनी काटी जा रही थी। विभाग की ओर से लगभग 5 से 6 घंटे तक तोडफ़ोड़ कार्रवाई की गई। डी.टी.पी. मनीष दहिया ने आमजन से अवैध कॉलोनियों में प्लाट न खरीदने की अपील की है। साथ ही कॉलोनाइजरों को चेतावनी दी है कि यदि अवैध क्षेत्र में प्लाटिंग की तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।विभागीय जानकारी के अनुसार कानोंदा में 8 एकड़ में और बामनोली में 2 एकड़ में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यहां काफी भवन भी बन चुके थे। जिला नगर योजनाकार को इसकी शिकायत लगातार मिल रही थी। सोमवार को डी.टी.पी. टीम दस्ता जे.सी.बी. लेकर पहुंचा और तोडफ़ोड़ कार्रवाई शुरू की। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में बीडीपीओ उमेद को नियुक्त किया गया। तोडफ़ोड़ में किसी तरह का विरोध न हो, इसको लेकर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। सदर थाना पुलिस मौके पर रही। डीटीपी मनीष दहिया ने बताया कि बामनोली और कानोंदा गांव में 7 स्ट्रक्चर, 12 बाउंड्री वॉल, 6 दुकान, 32 डी.पी.सी. और रोड नेटवर्क तोड़ा गया। डीटीपी मनीष दहिया ने आमजन से आह्वान किया कि वे शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनियों में प्लाट न खरीदें।

 

Advertisement

 

Advertisement