जींद, 5 अप्रैल (हप्र)
जिला नगर योजनाकार विभाग का पीला पंजा शुक्रवार को नए बस अड्डे के पास तथा कैथल रोड पर अहिरका के पास अवैध निर्माण पर चला। इस दौरान प्राॅपर्टी डीलर के कार्यालय समेत 35 डीपीसी तोड़ी गई और सड़क नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। अवैध निर्माण गिराने की इस बड़ी कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा। पूरे अप्रैल माह जिले भर में अलग-अलग तारीखों में यह अभियान चलेगा। इसके लिए डीटीपी ने सुरक्षा बल और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के लिए जिलाधीश से अनुमति मांगी है। डीटीपी के ऐसे रुख से उस भू-माफिया में हड़कंप है।
शुक्रवार को जिला नगर योजनाकार विभाग का अमला नए बस अड्डे के पास पहुंचा। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर डीटीपी मनीष कुमार दहिया मौजूद रहे। यहां बस अड्डे की दीवार के साथ ही अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनी में जेसीबी की सहायता से पहले कच्चे सड़क नेटवर्क को तोड़ा गया। इसके बाद एक-एक कर 15 डीपीसी तोड़ी गई। यहां बने प्राॅपर्टी एडवाइजर के कार्यालय को भी तोड़ा गया। इसके बाद विभाग की अनुमति के बिना बनाए गए तीन कमरों को ढहाया गया। करीब 9 एकड़ में अवैध निर्माण को यहां ढहाया गया। यहां पर तोड़फोड़ की कार्रवाई के बाद विभागीय अमला कैथल रोड पर अहिरका के पास पहुंचा। यहां एक एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनी में जेसीबी की सहायता से निर्माण को गिराया गया और सड़क नेटवर्क को खोदा गया।
कालोनाइजरों ने यहां कच्ची सड़क बना दी थी और कई जगह पर नींव भरी हुई थी।
डीटीपी मनीष दहिया ने बताया कि दाेनों जगह करीब 35 डीपीसी तोड़ी गई हैं, तो वहीं सड़क नेटवर्क और प्राॅपर्टी एडवाइजर कार्यालय को तोड़ा गया है। मनीष दहिया ने कहा कि ऐसी कार्रवाई पूरे अप्रैल माह में जारी रहेगी।

