ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘यात्री डॉक्टर’ विवादों में : नवांकर के पिता बोले– देशभक्ति उसके खून में है, फेक नैरेटिव बंद हो

यूट्यूबर ज्योति संग फोटो वायरल होने पर उठे सवाल
यूटयूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ नवांकर का फाइल फोटो। -हप्र
Advertisement

प्रथम शर्मा/हप्र

झज्जर, 21 मई

Advertisement

देशद्रोह के आरोपों में घिरी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ वायरल एक तस्वीर ने बहादुरगढ़ निवासी डॉक्टर नवांकर चौधरी उर्फ ‘यात्री डॉक्टर’ को भी विवादों में ला खड़ा किया है। कुछ मीडिया संस्थानों और यूट्यूब चैनलों ने इस तस्वीर के आधार पर नवांकर को लेकर नैरेटिव गढ़े, जिस पर नवांकर के पिता नवीन धनखड़ ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे की देशभक्ति पर सवाल उठाना सरासर गलत है।

नवीन धनखड़ ने कहा कि नवांकर ने कभी देशविरोधी काम नहीं किया। वह देश के लिए समर्पित है। हम मीडिया ट्रायल का हिस्सा नहीं बनना चाहते, लेकिन गलत खबरें और फेक नैरेटिव हमारे परिवार को मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं।

नवांकर के पिता ने बताया कि मार्च में पाकिस्तान एम्बेसी के एक कार्यक्रम में नवांकर को आमंत्रित किया गया था। वहीं ज्योति मल्होत्रा ने खुद को उसका फैन बताते हुए फोटो खिंचवाई थी। इसके बाद से उनके बेटे का ज्योति या किसी अन्य देशविरोधी व्यक्ति से कोई संपर्क नहीं है। नवांकर एक एमबीबीएस डॉक्टर है और ‘यात्री डॉक्टर’ नाम से यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपने ट्रैवल ब्लॉग्स साझा करता है। वह अब तक पाकिस्तान समेत 144 देशों की यात्रा कर चुका है। हाल ही में उसकी शादी हुई है और फिलहाल वह आयरलैंड में है। उसके पिता ने बताया कि नवांकर 10 से 15 जून के बीच भारत लौटेगा। फोटो वायरल होने के बाद झज्जर की सेक्टर-9 चौकी पुलिस ने उनके घर पहुंचकर परिवार से जानकारी जुटाई थी। हालांकि अभी तक किसी जांच एजेंसी ने संपर्क नहीं किया है। नवांकर के पिता ने कहा कि वे जांच में पूरा सहयोग करने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि वे खुद 20 साल तक भारतीय नौसेना में सेवा दे चुके हैं।

Advertisement