कूडो स्टेट चैंपियनशिप के लिए यमुनानगर टीम रवाना
जिला अंबाला में होने वाली तीन दिवसीय हरियाणा स्टेट कूडो चैंपियनशिप 2025-26 में हिस्सा लेने के लिए शहर यमुनानगर से टीम रवाना हुई। यह आयोजन जिला अंबाला में स्थित बैडमिंटन हॉल नजदीक सुभाष पार्क में करवाया जाएगा। यमुनानगर से...
Advertisement
जिला अंबाला में होने वाली तीन दिवसीय हरियाणा स्टेट कूडो चैंपियनशिप 2025-26 में हिस्सा लेने के लिए शहर यमुनानगर से टीम रवाना हुई। यह आयोजन जिला अंबाला में स्थित बैडमिंटन हॉल नजदीक सुभाष पार्क में करवाया जाएगा। यमुनानगर से लगभग 20 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। यह चयन प्रक्रिया चोपड़ा गार्डन में स्थित बामनिया एकेडमी में कोच विकास बामनिया, सुरेंद्र राणा व विक्रमजीत जी की देखरेख मे करवाई गई, जिसमें लगभग 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 20 खिलाड़ियों का चयन अलग-अलग भार वर्ग में हुआ है। कोच विकास बामनिया ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि हमारी टीम यमुनानगर अंबाला में हो रही स्टेट कूडो चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करेगी और यमुनानगर का नाम रोशन करेगी।
Advertisement
Advertisement